अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जिलाधिकारी विशाख जी0 के आदेश के अनुपालन एवं अपर जिलाधिकारी (नगर) के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक दीपक लोधी द्वारा प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम में संचालित मैडिकल स्टोर्स की जांच के सम्बंध में अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में सुखदा नर्सिंग होम, लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित मनसा मैडिकल स्टोर, चौधरी नर्सिंग होम परिसर में संचालित हरे कृष्णा मैडिकल स्टोर व सूद हॉस्पीटल परिसर में संचालित यूनिक मैडिको की जांच की गयी, जांच के दौरान संदेह के आधार पर 04 संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण के लिए सील मोहर कर संग्रहीत किये गये व अन्य कमियों के लिए मौके पर निरीक्षण आख्या तैयार की गयी जिसे अग्रिम कार्यावाही हेतु सहायक आयुक्त (औषधि) अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ को प्रेषित किया गया। औषधि निरीक्षक ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आने वाले समय में अभियान चलाकर निरन्तर जांच की जाती रहेगी।
----