#Aligarh पुलिस और राकेश टिकैत के बीच हुई जमकर नोकझोंक, पूरे दिन टप्पल थाने में रखा, अफवाहों से पुलिस रहीं परेशान

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल,अलीगढ़  : राकेश टिकैत नोएडा जाने के लिए घर से निकले, राकेश टिकैत व अन्य किसान नेता घर से निकले,राकेश टिकैत व अन्य किसान पैदल चलते नजर आये,पैदल यमुना एक्सप्रेस-वे के बीचों-बीच से चढ़ते नज़र आये, टिकैत एक कार में बैठे, पुलिस ने कार रोक कर उतारा बाहर

➡पुलिस फोर्स और राकेश टिकैत के बीच हुई जमकर नोकझोंक, यमुना एक्सप्रेस-वे की एक साइड पूरी तरह से की गई अवरुद्ध

मौके पर डीएम, एसएसपी, एसपी ग्रामीण व भारी पुलिस बल पहुंचा,टप्पल थाना इलाके के आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे का मामला.


अलीगढ़ से ख़बर.. किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया

यमुना एक्सप्रेस-वे से राकेश टिकैत को हिरासत में लिया

राकेश टिकैत को हिरासत में लेकर टप्पल थाने पहुंची पुलिस

राकेश टिकैत, अन्य किसानों को बस में भरकर थाने पहुंचाया

नोएडा जा रहे टिकैत को हिरासत में लेकर टप्पल थाने पहुंचाया

अगर किसानों का समाधान नहीं होता है- राकेश टिकैत

तो लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा करेंगे शुरू शाम तक प्रशासन का इंतजार करेंगे.अबकी बार लड़ाई आर-पार की होगी.

अलीगढ़ -टप्पल थाने में राकेश टिकैत के हिरासत का मामला

पुलिस ने राकेश टिकैत, किसानों को थाने से छोड़ा

बोले टिकेट, "शाम हो गई है अब हम कहां जाएंगे

पुलिस ने अपना काम कर लिया"

जो भी, जहां भी धरने चल रहे सभी को हटवाएंगे

गौतमबुद्ध नगर में चल रहे धरने पर बातचीत करेंगे

सुबह से ही नोएडा में किसानों का मूवमेंट हो रहा

टप्पल में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी थी|

एसएसपी अलीगढ का बयान, "राकेश टिकैत फ्री है, जहां चाहे जा सकते हैं"

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)