फोटो:अलीगढ़ मीडिया डिजिटल |
कब्जे से अवैध असलाह, गांजा, गांजा बेचकर प्राप्त रुपये व बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ |वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगीरी पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर 02 नफर अभि0 1.रोहिताश उर्फ रोहित पुत्र पप्पू सिंह नि0 नगरिया गोरई थाना इगलास जनपद अलीगढ 2. दिनेश छॉकर पुत्र तेजवीर नि0 सुदामा का वास थाना इगलास जनपद अलीगढ को अवैध असलाह, गांजा व गांजा बेचकर प्राप्त 40 हजार रुपये व बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसमें संबंध में थाना पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रोहिताश उर्फ रोहित पुत्र पप्पू सिंह निवासी नगरिया गोरई थाना इगलास जनपद अलीगढ
2. दिनेश छॉकर पुत्र तेजवीर निवासी सुदामा का वास थाना इगलास जनपद अलीगढ
गिरफ्तारी स्थल -
ग्राम चितरासी बम्बा पुल चौराहा से ग्राम भामो जाने वाले रास्ते से
बरामदगी –
1- एक पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा 25000/- रु0 व 10 किलोग्राम गांजा व एक मोटरसाइकिल पेशन प्रो अपूर्ण नंबर (अभि0 रोहिताश उर्फ रोहित के कब्जे से )
2- एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 15000/- रु0 (अभि0 दिनेश छाँकर के कब्जे से)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रोहिताश उर्फ रोहित-
1.मु0अ0सं0 269/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़
2.मु0अ0सं0 271/24 धारा 08/20 एनडीपीएस एट थाना गंगीरी जनपद अलीगढ
आपराधिक इतिहास अभियुक्त दिनेश छाँकर-
1.मु0अ0सं0 270/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़
2.मु0अ0सं0 271/24 धारा 08/20 एनडीपीएस एट थाना गंगीरी जनपद अलीगढ
पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री सुमित गोस्वामी
2. उ0नि0 श्री रोहित कुमार
3. उ0नि0 श्री सुनील कुमार त्रिपाठी
4. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार वशिष्ठ
5. का0 1158 राजवीर सिंह