खबर_का_असर: एक दैनिक अखबार के "संवादसूत्र' को चेयरमैन ने दिया बयान, मंदिर का बनेगा भव्य शिखर

Chanchal Varma
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| नगर पंचायत हरदुआगंज कस्बे के ताजा स्टेण्ड पर स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर के ऊपरी हिस्से पर नगर पंचायत द्वारा दुकाने बनाये जाने की खबर 'अलीगढ मीडिया डिजिटल' के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बुधवार को प्रमुखता से प्रसारित किये जाने के बाद गुरुवार को नगर पंचायत के चेयरमेन ने एक प्रमुख समाचार पत्र के 'संवादसूत्र' को व्यक्तिगत रूप से बयान दिया है| शुक्रवार को समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में चैयरमेंन राजेश यादव नें मंदिर के ऊपर भवव्य शिखर बनाने की घोषणा की है| हलाकि यह घोषणा पूरी होगी या नहीं यह तो वक्त बताएगा| फ़िलहाल पूरे घटनाक्रम को अलीगढ मीडिया डिजिटल की खबर का असर माना जा रहा है| 


...खबर में गोल-मोल बातें लिखकर लोगो को साधने की कोशिश 

एक समाचार संस्थान से जुड़े 'संवाद सूत्र' से प्राचीन बालाजी मंदिर के बाबत चेयरमैन ने जो घोषणा की है वह खबर चलने के बाद लोगों साधने की कोशिश मानी जा रही है| क्योकि खबर में भ्रामक जानकारी देते हुए लिखा गया है कि मंदिर का निर्माण २०११ में राजेश यादव द्वारा उन्ही के कार्यकाल में बनबाया गया था| जबकि सच्चाई यह है कि जिस तांगा स्टेण्ड पर बालाजी मंदिर था वहां २०११ में नगर पंचायत ने दुकाने बनवायी, इस मंदिर के सहारे स्थित प्राचीन कुँआ भी था, जिसपर दुकाने लेने से लोगों ने इंकार कर दिया और फिर मंदिर के मूल स्थान पर दुकाने और कुँए के ऊपर मंदिर बना दिया| इस प्रकार उस समय मंदिर का सौन्दर्यरीकारण कराया गया था उसे बनाया नहीं गया| अब उस मंदिर के शिखर को भी ख़त्म करके वहां दुकाने बनायीं जा रही है|  

...समाचार पत्र की खबर में दूसरी बड़ी भ्रामक बात 

शुक्रवार को 'संवादसूत्र' द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित कराई गयी खबर में लिखा गया है कि "कुछ लोगों ने निकाय प्रशासन पर मंदिर की छत को घेरकर दुकाने बनाने का आरोप लगाते हुए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित किया गया था"| जबकि हकीकत यह है कि जिस वीडियो का जिक्र अखवार "संवादसूत्र' द्वारा किया गया है वह कुछ लोगों द्वारा नहीं वल्कि "अलीगढ मीडिया डिजिटल" के यूट्यूब चैनल #ALIGARHMEDIATV पर प्रसारित किया गया था| और "अलीगढ मीडिया डॉट कॉम" पर लिखे गए समाचार में नगर पंचायत की ईओ का पक्ष भी इंगित किया गया था| यदि चेयरमेन राजेश यादव को अपना पक्ष रखना है तो उसका स्वागत है| और अलीगढ मीडिया डिजिटल की टीम उसे भी जनता के सामने जरूर रखेगी|

..वह खबर जो यूट्यूब चैनल #ALIGARHMEDIATV पर प्रसारित किया गया 👇

UP: एक ही गाँव की 40 कुंवारी लड़कियों हुईं गर्भवती, सरकार ने भेजा मैसेज तो खुली पोल.. जानिए, फिर क्या हुआ?

   


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)