अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जनपद झांसी में कई कई दिन तक इंतजार के बाद भी सरकारी खरीद केंद्र पर किसने की मूंगफली नहीं खरीदे जाने व कमीशन के रूप में 1400 रुपए से लेकर ₹1600 रुपए तक की वसूली से लेकर आक्रोशित किसान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदि के साथ जिला अधिकारी महोदय से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे वहां जिला अधिकारी ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उनकी समस्या को समाधान के लिए आश्वासन दिया कलेक्ट्रेट से निकलने के बाद प्रशासन में एक होमगार्ड के माध्यम से माननीय प्रदीप जैन आदित्य व कुछ किसानों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने व तोड़फोड़ करने का झूठा मुकदमा पंजीकृत कर दिया। प्रशासन की इस झूठी कार्यवाही के विरोध में मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर आज उत्तर प्रदेश के माननीय अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेसजनों ने ज्ञापन देकर मुकदमा वापस करने की मांग की।
इसी क्रम में आज कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह व महानगर अध्यक्ष नवेद खान तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने माननीय राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपते हुए विवेक बंसल ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी रवैया इख्तियार कर रही है आए दिन किसानों के उत्पीड़न हो रहा है प्रदेश सरकार का यह उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जिला अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह ने व महानगर अध्यक्ष नवेद खान ने कहा हम स्वयं किसान हैं और किसानों के विरुद्ध किसी भी कार्यवाही का पुरजोर विरोध करते हुए मुकाबला करेंगे जब जब किसानों से कोई सरकार टकराई है उसने मुंह की खाई है ।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में पूरनचंद देशमुख, गोपाल मिश्रा, शादाब फ़ज़ल, नादिर खान, मोहनलाल पप्पू, शाहिद खान, सुमित कुमार कालू, आनंद बघेल, सलाउद्दीन वसी, रामवीर बघेल, शाहिद कुरेशी, हिमांशु गर्ग, इमरान रफीक़, साजिद बैग, राजीव लीडर, चौधरी वीरेंद्र सिंह, अजय धनगर आदि थे|