पीतल की मूर्ति चुराने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, 90 मूर्तियों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य 4 की तलाश जारी

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, उत्तर प्रदेश - जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें पीतल की मूर्तियों को चुराने वाले गिरोह के एक आरोपी को पीतल की 90 मूर्तियों जिनका वजन करीब 49 किलो 900 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया है। अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी हैं। 

वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक के आदेशों के अनुपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी की रोकथाम व चोरी के माल की बरामदगी हेतु बलाये जा रहे अभियान आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्री मंयक पाठक महोदय के पर्यवेक्षण में एसएचओ श्री विनोद कुमार के नेत्रत्व में टीम गठित की गयी। उ०नि० श्री गिर्राज सिंह के द्वारा मय टीम के चोरी के माल के सहित अभियुक्त मैराज पुत्र एहसान नि० बिजली घर के पास थाना मन्टौला आगरा हाल नि० रानी का दगडा सिकन्द्रा होटल के सामने थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया। थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/25 धारा 305 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त मैराज उपरोक्त से चोरी का माल बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। तथा अभियुक्त के ब्यान के आधार पर 1. जावेद पुत्र यासीन निवासी रानी का दगडा ट्रान्सफार्मर के पास थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ 2. मुबीन पुत्र यामीन निवासी जौनी वाली गली मदीना मस्जिद के सामने थाना रोरावर जनपद अलीगढ़ 3. सलमान पुत्र मुन्ना निवासी मियाँ की सराय सदिया मस्जिद के पास थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़ 4. शादाब उर्फ वसीम पुत्र अब्दुल करीम उर्फ अब्दुल सलाम निवासी हिना स्कूल वाली गली नई टीन वाली भरिजद के पास भुजपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ उक्त मुकदमे में नाम प्रकाश में आये। अभियुक्त को समय से मा० न्यायालय समक्ष पेश किया जायेगा। 

जिनका विवरण निम्नवत है- 

गिरफ्तार अभियुक्त

मैराज पुत्र एहसान नि० बिजली घर के पास थाना पन्टौला जनपद आगरा हाल नि० रानी का दगडा सिकन्द्रा होटल के सामने थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़ उम्र करीच 50 वर्ष

गिरफ्तारी का स्थान/दिनाकं/समय-

मथुरा रोड पर नवनिर्माण खाटूश्याम मन्दिर के पास 21.01.25 समय 11.30 बजे

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

उ०नि० श्री गिर्राज सिंह,उ०नि०/यूटी मनीष त्यागी,का0 1631 सचिन कुमार,का0 2108 आशीष तोपर

अपराधिक इतिहास -

1. मु0अ0सं0 17/25 धारा 305/317 (2) बीएनएस थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ

2. मु0अ0स0 108/2005 धारा 147/148/307/323/324/452/504/506 भादवि थाना मंटोला जनपद आगरा

बरामद माल

पीतल की मूर्तियां छोटी बडी 90 नग वजन 49 किलो 900 ग्राम

वाछित अभियुक्तगण


1. जावेद पुत्र यासीन निवासी रानी का दगडा ट्रान्सफार्मर के पास थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़

2. मुबीन पुत्र यामीन निवासी जौनी वाली गली मदीना मस्जिद के सामने थाना रोरावर जनपद अलीगढ़

3. सलमान पुत्र मुन्ना निवासी मियाँ की सराय सदिया मस्जिद के पास थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ

4. शादाब उर्फ वसीम पुत्र अब्दुल करीम उर्फ अब्दुल सलाम निवासी हिना स्कूल वाली गली नई टीन वाली मस्जिद के पास भुजपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)