बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग (डीबीए) ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

Chanchal Varma

अलीगढ मीडिया डिजिटल,अलीगढ|  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग (डीबीए) ने दवाखाना तिब्बिया कॉलेज (डीटीसी) के सहयोग से फिरदौस नगर इलाके में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया और गरीबों और जरूरतमंदों को 100 कंबल वितरित किए। यह पहल बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा छात्रों, कर्मचारियों, शोध विद्वानों और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के योगदान से शुरू की गई ‘स्पॉन्सर ए ब्लैंकेट स्कीम’ का हिस्सा थी।

अध्यक्ष प्रो. सलमा अहमद ने योजना में योगदान देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और डीबीए के आउटरीच कमेटी के समन्वयक प्रो. एम. नवेद खान, डॉ. अहमद फराज खान व दवाखाना तिब्बिया कालिज के प्रबंधक मोहम्मद शारिक आज़म और कार्यालय कर्मचारियों को अभियान के दौरान उनके सहयोग और सहायता के लिए धन्यवाद दिया।

नववर्ष 2025 में पहली बार अलीगढ महानगर में धारा 163-भारतीय नागरिक सुरक्षा हुयी लागू