#AMU_News: प्रोफेसर निजामुद्दीन खान प्रतिष्ठित भूगोल वाचस्पति पुरस्कार से सम्मानित

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल,अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर निजामुद्दीन खान को प्रतिष्ठित भूगोल वाचस्पति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार भारतीय भूगोल कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में नेशनल एसोसिएशन ऑफ जियोग्राफर्स, इंडिया (एनएजीआई) द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उन्हें भारत में भूगोल के प्रचार-प्रसार में उनके महत्वपूर्ण योगदान और सेवाओं के लिए दिया गया है।


प्रोफेसर खान का तीस वर्षों से अधिक का शानदार शिक्षण करियर रहा है, और इस दौरान कृषि भूगोल, पशुधन और ग्रामीण विपणन, आजीविका सृजन, गरीबी उन्मूलन, ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास और पर्यावरण अध्ययन उनकी विशेष रूचि के विषय रहे हैं।



सर सैयद के विजन और मिशन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हादी हसन हॉल द्वारा अंग्रेजी, उर्दू और हिंदी में ‘सर सैयद अहमद खान के विजन और मिशन’ पर एक भाषण प्रतियोगिता, फरोजाँ, का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शबी तौसीफ (बीएएलएलबी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अमित कुमार गुप्ता (एमबीबीएस) और राहुल कुमार (बी.लिब.) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अबू दाउद (बीए) को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार दिया गया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में, मुख्य अतिथि डॉ. गुफरान अहमद (पूर्व वार्डन-इन-चार्ज, अल्लामा इकबाल बोर्डिंग हाउस) ने विकास और खुशहाली के साधन के रूप में शिक्षा के प्रसार के लिए सर सैयद के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों के चरित्र निर्माण और वैज्ञानिक स्वभाव के पोषण में सर सैयद की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में शाहान उस्मानी (संयुक्त सचिव, साहित्य) के प्रयासों की सराहना की।


हादी हसन हॉल के प्रोवोस्ट और फरोजाँ के आयोजन अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद अतहर अंसारी ने एक अच्छा श्रोता होने और आदिकाधिक पढ़ने की आदत विकसित करने के महत्व पर बल देते हुए सर सैयद का हवाला दिया। उन्होंने आधुनिक शिक्षा के प्रसार और वैज्ञानिक स्वभाव बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. मोहम्मद सलमान शाह (सामुदायिक चिकित्सा विभाग) और डॉ. शाह मोहम्मद अब्बास वसीम (फिजियोलॉजी विभाग) कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)