अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| सफनेश वर्मा पुत्र प्रेमचन्द शर्मा निवासी मौहल्ला पाँच बीसा जट्टारी द्वारा सूचना दी गई की कस्बा जट्टारी मे मेरी गौरवी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है समय करीब 12.50 बजे मेरे पिताजी श्री प्रेमचन्द वर्मा दुकान पर अकेले बैठे थे तभी चार लडके दुकान पर आये जिनके मुहँ पर कपडे बंधे थे तथा हाथो मे अवैध हथियार थे मेरे पिताजी से सौने चाँदी से सामान पुछने लगे मेरे पिताजी द्वारा उनका सामना किया गया उक्त बदमाशो द्वारा मेरे पिताजी के साथ धक्कामुक्की की गई मेरी दुकान मे सोने चाँदी के ज्वैलरी को लूटने का प्रयास किया गया जिसके क्रम मे तत्काल थाना टप्पल पुलिस द्वारा मु0अ0स0 80/25 धारा 309(5)/351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये आदेश एवम निर्देशो के क्रम मे अपराधियो की धरपकड एवम घटना के अनावरण हेतु थाना टप्पल एवम SOG टीम की सयुक्त पाँच टीमे बनाई गई । अथक प्रयास मुखबिरो से सूचना संकलन एवम सीसीटीवी फुटैज के माध्यम से पाँच अभियुक्तो के बारे जानकारी मिली जिनके द्वारा गौरवी ज्वैलर्स के यहा लूटपाट का प्रयास किया गया था। शनिवार को थाना टप्पल पर SOG टीम द्वारा घटना मे शामिल पाँच अभियुक्तो को मय नाजायाज अस्लाह एवम घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तारी किया गया ।
पुछताछ मे अभियुक्तो ने बताया कि हामिद पुत्र अख्तर एवम सुन्दर पुत्र महेन्द्र की आपस मे दोस्ती है इन दोनों ने ही सुनार की दुकान को लूटने की योजना बनाई हामिद के द्वारा ही अपने कस्बा जेवर के सौहल उर्फ रंगा , साहिल पुत्र फुरखान, समीर पुत्र सामिया को लूटपाट के लिये तैयार किया तथा लूटपाट करने हेतु साहिल पुत्र फुरकान की बुलट मोटरसाइकिल का एवम दूसरी मोटरसाइकिल हामिद लेकर आया था ।सुन्दर द्वारा घटना के दिन दुकान की रैकी कर चारो लोगो को सूचना दी थी कि दुकान पर एक अकेला बुर्जुग व्यक्ति बैठा है सूचना के बाद मोटरसाइकिलो पर सौहल उर्फ रंगा , साहिल पुत्र फुरखान, समीर पुत्र सामिया, हामिद पुत्र अख्तर अवैध अस्लाहो के साथ आये और लूटपाट का प्रयास किया ।
गिरफ्तारी का समय व दिनाक व स्थान
हरजीगढी वाला रास्ता अन्डरपास के नीचे थाना टप्पल अलीगढ दिनांक घटना 22.02.2025 समय 12.45 बजे
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का नाम पता
1. हामिद पुत्र अख्तर खाँ निवासी मौहल्ला माडल पुलिया कस्बा जेवर थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर
2. सोहेल उर्फ रंगा पुत्र शाकिर निवासी मौहल्ला काजीवाडा कस्बा व थाना जेवर जिला गौतमबुद्दनगर
3. समीर पुत्र समिया निवासी मौहल्ला काजीवाडा कस्बा व थाना जेवर जिला गौतमबुद्दनगर
4. साहिल पुत्र फुरकान निवासी मौहल्ला मानक चौक कस्बा व थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर
5. सुन्दर तालान पुत्र महेन्द्र तालान निवासी मौहल्ला अहरिया कस्बा व थाना जेवर जिला गौतमबुद्दनगर
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 80/25 धारा 309(5)/351(2) बीएनएस थाना टप्पल जनपद अलीगढ़
घटना मे प्रयुक्त अवैध शस्त्र एवम मोटरसाइकिलो की बरामदगी का विवरण
1. एक अदद पिस्टल 32 बोर
2. दो जिन्दा कारतूस 32 बोर
3. एक अदद तमन्चा 315 बोर
4. दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
5. एक अदद तमन्चा 12 बोर
6. दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
7. एक अदद चाकू
8. एक बुलट मोटरसाइकिल
9. एक मोटरसाइकिल BAJAJ CT100
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. निरीक्षक अरूण कुमार थाना प्रभारी टप्पल अलीगढ
2. उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना टप्पल अलीगढ
3. उ0नि0 श्री अफजाल अहमद थाना टप्पल अलीगढ
4. उ0नि0 दीपक राणा
5. उ0नि0 मयंक
6. है0का0 1213 विशन सिंह थाना टप्पल अलीगढ
7. का0 1803 सागर बालियान
8. का0 67 गौरव
9. का0 580 सोनपाल
SOG टीम
1. निरीक्षक विपिन कुमार यादव प्रभारी सर्विलान्स सैल
2. उ0नि0 संदीप सिंह प्रभारी SOG टीम
3. है0का0 प्रेमपाल सर्विलान्स /SOG टीम
4. है0का0 विवेक मलिक सर्विलान्स /SOG टीम
5. है0का0 राजवीर सर्विलान्स /SOG टीम
6. है0का0 अजीत सर्विलान्स /SOG टीम
7. है0का0 सचिन सर्विलान्स /SOG टीम
8. कम्प्यूटर आपरेट अजय कुमार सर्विलान्स /SOG टीम
9. का0 योगेश कुमार सर्विलान्स /SOG टीम
10. का0 विजयकान्त सर्विलान्स /SOG टीम
11. का0 भवर सिंह सर्विलान्स /SOG टीम
12. का0 नरेश सिंह सर्विलान्स /SOG टीम