बसंत पंचमी के उपलक्ष में सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर में विद्यारंभ संस्कार एवं हवन यज्ञ का हुआ आयोजन

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। रविवार को सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर हाथरस पेच घुडियाबाघ स्थित में आज बसंत पंचमी एंव सरस्वती माता का जन्मोत्सव के उपलक्ष में विद्यालय परिसर में विद्यारंभ एवं हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों के पारिवारिकजनों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा सक्सेना ने मां सरस्वती जी की मुर्ति का श्रंगार किया। जिसमें मुख्य यजमान समाजसेवी नितिन वार्ष्णेय, शीतल वार्ष्णेय, एंव संदीप, लता, मुख्य यजमान के रुप में उपस्थित रहे। सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या सीमा सक्सेना ने कहा कि ये पर्व विद्यार्थियों के लिए काफी होता है, क्योंकि इस दिन ज्ञान, विद्या, संगीत की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। 

इसलिए इनकी पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही इस दिन से ही छोटे बच्चों को विद्यारंभ संस्कार भी किया जाता है। आज के दिन के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को संगीत, काव्य, कला, शिल्प, रस, छंद, शब्द व शक्ति की देवी मां सरस्वती का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अनिल नवरंग भी मौजूद रहे। साथी ही विद्यालय की आचार्या बहनें जिसमें चित्रा, रश्मि, सारिका, विद्यालय की मीडिया प्रभारी दिव्या, भावना, पूजा, अंजली, अनीता, नीरू, हेमलता, राजवीर, रविंद्र, श्रेयांश, आदि उपस्थित रहे। 

 

                

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)