अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ |रविवार को संत गाडगे जी के जन्म दिवस के सुअवसर पर संत गाडगे जन्मोत्सव एवं शिक्षा सेवा संघ, अलीगढ के तत्त्ववधान में गंगा वाटिका, किशनपुर, अलीगढ पर जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया|कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के उद्यमी श्रद्धेय जगदीश प्रसाद जी ने की. मुख्य अतिथि श्रद्धेय अरुण कुमार चौधरी जी ( वरिष्ठ समाजसेवी, दिल्ली), विशिष्ट अतिथि श्रद्धेय अतर सिंह वर्मा ( प्रबंधक, पी एस डिग्री कॉलेज, हाथरस) एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ चन्द्रकांता माथुर, दिल्ली रहे।
मुख्य वक्ता डॉ चंद्रकांता माथुर ने संत गाडगे जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं के बारे में बताया कि संत गाडगे जी ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और तमाम परेशानियों को उठाते हुए भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया|
मुख्य अतिथि श्रद्धेय अरुण कुमार चौधरी ने सामाजिक परिवर्तन आंदोलन के विषय में बताया|कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत श्रद्धेय विजय सिंह एवं श्रद्धेया उर्मिला देवी जी का सम्मान किया गया। साथ ही कौन बनेगा करोड़पति सीरियल के विजेता श्रद्धेय दिनेश कुमार को भी सम्मानित किया गया।श्रद्धेय ताराचंद जी ने पे बैक टू सोसाइटी के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में श्रद्धेय वीरपाल दिवाकर, श्रद्धेय संजय दिवाकर, एड प्रेमपाल दिवाकर, श्रद्धेय गंगाशरण दिवाकर, श्रद्धेय राकेश सोलंकी, श्रद्धेय कृष्णा कुमार, श्रद्धेय ठाकुरदास, डॉ जे. पी. माथुर, डॉ रंजीत माथुर, कोर टीम के सभी सदस्य, समाज कि बुद्धिजीवी नारी शक्ति एवं समस्त दिवाकर समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धेय मनोज कुमार ने किया। अंत में श्रद्धेय रामप्रताप के माध्यम से सन्देश वार्षिक पत्रिका के विमोचन के साथ श्रद्धेय ज्ञानेंद्र कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। भोजन के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।