इगलास पुलिस ने किया खुलासा, 2 शातिर लूटेरे व 02 वाहन चोर सहित 04 गिरफ्तार

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|जनपद इगलास पुलिस /स्वॉट / सर्विलान्स टीम की टीमों को बड़ी सफलता मिली हैं| लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये इगलास पुलिस ने 2 शातिर लूटेरे व 02 वाहन चोर सहित कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं|

 पुलिस को इनके कब्जे से लूट के 1.05 लाख रूपये व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो होंडा स्प्लेन्डर प्लस सहित कुल 03 चोरी की मोटर साइकिल व 03 अवैध तमंचा 315 बोर व 03 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 01 अदद पिस्टल 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद  सिमरधरी थाना इगलास जिला अलीगढ मुकुट माइक्रो फाइनेंस व चेतन्या फाइनेन्स से करीब दो लाख रुपये लेकर अपनी मोटर साईकिल से ओमवीर निवासी हस्तपुर के पास जा रहा था समय करीब  शाम 7.30 बजे इगलास रोड से डवल नहर के पास एक वाइक पर सवार तीन लडकों ने डण्डा मारकर विनोद कुमार उपरोक्त की वाइक नीचे गिरा दी तथा बैग में रखा कैश बैग सहित छीन कर भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना इगलास पर मु0अ0स0 89/25 धारा 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । दौराने विवेचना तथा सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन व वादी से पूछताछ के आधार पर मुकदमा उपरोक्त की घटना में एक मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्तियो के स्थान पर दो व्यक्तियो द्वारा घटना कारित करना प्रकाश में आया था तथा लूटी गयी धनराशी 154000 तस्दीक की गयी थी ।  घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा 4 टीमे गठित की गयी थी । 

ज़नपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरी, लूट की घटनाओं में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन के निर्देशन, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी इगलास महोदया के पर्यवेक्षण व कुशल नेतृत्व में थाना इगलास पुलिस, स्वॉट टीम / सर्विलान्स की संयुक्त टीमों द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 89/25 धारा 309(4) BNS व मु0अ0स0 114/25 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. सचिन पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मी नगर कस्बा व थाना इगलास जनपद अलीगढ़ 2. आकाश पुत्र सुभाष निवासी कांडली थाना इगलास जनपद अलीगढ़ 3. गुलजार उर्फ रोहित पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी कैमावली थाना इगलास जनपद अलीगढ़ 4. लवकुमार उर्फ सुक्का पुत्र जगदीश निवासी मौहल्ला असावर थाना इगलास जनपद अलीगढ़ को करवन नदी के पुल से  मय चोरी की 03 मोटर साइकिल व 03 अवैध शस्त्र 315 बोर व 03 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 01 अवैध पिस्टल 32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व नगदी 1,05,000 रूपये (एक लाख पांच हजार रूपये) सहित गिरफ्तार किये गये । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) ) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी है तथा अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0- 117/25 धारा 317(2)/317(5)/318(4)/345(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । 

अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि उनका मित्र रवि उर्फ विकास चौधरी पुत्र अमर सिंह निवासी नगला कोडा थाना सादाबाद जनपद हाथरस मुथुट फाईनेस में नौकरी करता था उसने 1. सचिन पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मी नगर कस्बा व थाना इगलास जनपद अलीगढ़ 2. आकाश पुत्र सुभाष निवासी कांडली थाना इगलास जनपद अलीगढ़ को वादी विनोद कुमार की व विनोद कुमार की मोटर साईकिल की पहचान करायी थी कि यह व्यक्ति डैली पैसे लेकर जाता है इसी आधार पर अभियुक्तगण सचिन व आकाश उपरोक्त द्वारा रवि उर्फ विकास की सूचना पर लूट की घटना की योजना बनायी तथा दिनांक 11.02.25 को जैसे ही विनोद कुमार अपनी मोटर साईकिल से मुथुट फाईनेंस कम्पनी तहसील रोड से कैस का बैग लेकर कस्बा इगलास से हस्तपुर की ओर चला तो दोनो सचिन व आकाश ने अपनी मोटर साईकिल से पीछा किया तथा डबल नहर से पहले डंडा मारकर उसकी बाईक गिरा दी तथा पैसो का भरा बैग लेकर भाग गये जिसमे 1,54,000 रूपये  थे ।  सचिन व आकाश ने  70-70  हजार रूपये अपने पास रखे व सूचना देने वाले रवि उर्फ विकास को 19 हजार रूपये दिये थे । सचिन व आकास से लूट के 1,05,000 रूपये  बरामद हुए है तथा सचिन उपरोक्त ने लूटी गयी रकम मे से 23000 हजार रूपये इंडियन बैंक की शाखा इगलास के अपने बैंक खाता 50453070990 में जमा कर दिये है । उक्त राशी को सीज करा दिया गया है । इस प्रकार लूट के कुल 1,28,000 रूपये  बरामद हुए है । सचिन व आकाश के साथ गुलजार उर्फ रोहित पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी कैमावली थाना इगलास जनपद अलीगढ़ व लवकुमार उर्फ सुक्का पुत्र जगदीश निवासी मौहल्ला असावर थाना इगलास जनपद अलीगढ़ भी गिरफ्तार हुए है ।  उपरोक्त चारो लोग चोरी की घटना कारित करते है जिनसे विभिन्न स्थानो से चोरी गयी तीन मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद हुए है । 

गिरफ्तार अभियुक्त-     

1. सचिन पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मी नगर कस्बा व थाना इगलास जनपद अलीगढ़ 

2. आकाश पुत्र सुभाष निवासी कांडली थाना इगलास जनपद अलीगढ़ 

3. गुलजार उर्फ रोहित पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी कैमावली थाना इगलास जनपद अलीगढ़ 

4. लवकुमार उर्फ सुक्का पुत्र जगदीश निवासी मौहल्ला असावर थाना इगलास जनपद अलीगढ़


बरामदगी का विवरण-

लूट के 1,05,000 रूपये (एक लाख पांच हजार रूपये)

03 चोरी की मोटर साइकिल 

03 अवैध शस्त्र तमंचा 315 बोर, 03 कारतूस जिन्दा 315 बोर, 01 अवैध पिस्टल 32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर

 

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सचिन-

1. मु0अ0सं0 89/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनस थाना इगलास अलीगढ़

2. मु0अ0सं0 114/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना इगलास अलीगढ़

3. मु0अ0सं0 317(2)/317(5)/318(4)/345(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इगलास अलीगढ़


आपराधिक इतिहास अभियुक्त आकाश-

1. मु0अ0सं0 89/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनस थाना इगलास अलीगढ़

2. मु0अ0सं0 114/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना इगलास अलीगढ़

3. मु0अ0सं0 117/25 धारा 317(2)/317(5)/318(4)/345(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इगलास अलीगढ़

4. मु0अ0सं0 333/21 धारा 323, 341, 504, 506 भादवि थाना इगलास अलीगढ़


आपराधिक इतिहास अभियुक्त गुलजार-

1. मु0अ0स0 89/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनस थाना इगलास अलीगढ़

2. मु0अ0स0 114/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना इगलास अलीगढ़

3. मु0अ0स0 117/25 धारा 317(2)/317(5)/318(4)/345(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इगलास अलीगढ़

4. मु0अ0स0 634/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इगलास अलीगढ़


आपराधिक इतिहास अभियुक्त लवकुमार-

1. मु0अ0सं0 89/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनस थाना इगलास अलीगढ़

2. मु0अ0सं0 114/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना इगलास अलीगढ़

3. मु0अ0सं0 117/25 धारा 317(2)/317(5)/318(4)/345(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इगलास अलीगढ़

4. मु0अ0सं0 261/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इगलास अलीगढ़

5. मु0अ0सं0 317/23 धारा 307, 504, 506 भादवि व 5/27 आर्म्स एक्ट थाना इगलास अलीगढ़

6. मु0अ0सं0 718/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इगलास अलीगढ़

प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र यादव , निरीक्षक श्री सुभाष सिंह कठेरिया , निरीक्षक श्री मनोज कुमार ,उ0नि0 श्री बद्रीराम , उ0नि0 श्री सोहनवीर सिंह , उ0नि0 श्री संजय गिरी , उ0नि0 अर्जुन सिंह आंजना , है0कां0 1025 पुष्पेन्द्र सिंह , का0 2318 दिनेश कुमार , कां0 322 कुंवरपाल , कां0 1603 राहुल चौहान ,कां0 649 देवल विक्रम चालक कां0 700 धर्मेन्द्र कुमार समस्त थाना इगलास जनपद अलीगढ़

सर्विलान्स सेल/ स्वॉट टीम/क्रिमिनल इंटेलीजेन्स विंग देहात- 

निरीक्षक श्री विपिन यादव (प्रभारी सर्विलांस सेल),  उ0नि0 श्री संदीप सिंह (प्रभारी स्वॉट टीम),  है0का0 प्रेमपाल सिंह,  है0कां0 राजवीर सिंह, है0कां0 विवेक मलिक, है0का0 अजीत कुमार, है0कां0 जितेन्द्र गर्ग,  है0कां0 191 विनीत कुमार , है0कां0 160 शीलेश यादव , है0का0 1125 गौरव तोमर , का0 1506 गौरव चौधरी , का0 1317 कुलदीप सिंह, क0ऑ0 अजय कुमार, का0 योगेश कुमार, का0 अमित तोमर, का0 अंकुश डबास, का0 विजयकान्त,  का0 गौरव चौधरी, चालक भवर सिंह, चालक नरेश कुमार ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)