अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| रविवार को अलीगढ़ महोत्सव कृष्णाजंलि नाट्य शाला में जन दर्पण समाजिक संस्था रजि द्वारा सांस्क्रतिक एवम नृत्य कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर महापौर प्रशान्त सिंघल लाजेश वार्ष्णेय पूर्व मेयर शकुंतला भारती ,सावित्री वार्ष्णेय ठा.तेजवीर सिंह उर्फ मोंटू ,मुकेश माहेश्वरी उर्फ बिहारी ने किया । कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ कि गयी । इस संस्था के अध्य्क्ष कृष्णा गुप्ता ने आने वाले सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया । संस्था के महासचिव अनिल बजाज व वरिष्ठ सचिव ने कहा यह संस्था इस कार्यक्रम पिछले बीस वर्षों होता आ रहा है|
इस कार्यक्रम में आस्था डांस एकेडमी द्वारा हनुमान चालीसा का ग्रुप नृत्य देखते ही बन रहा था । इस नृत्य ने आये हुए अतिथियो का मन मोहलिया । उधर संगीता डांस एकडेमी द्वारा भगवान राम जी का स्वरूप देखेने को मिली । आयोध्या जैसा माहौल हो गया । वहीँ जय श्री राम के जयकारो से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया । कार्यक्रम को आगे ले जाते हुए महिलाओं बड़ी ही सुंदर भजन गाये गए । कार्यक्रम में सभी बच्चों के सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम मुख्य रूप शामिल राजेन्द्र शर्मा सौरव महेश्वरी प्रमोद सिंघल कान्हा वार्ष्णेय जीतू वार्ष्णेय हरजीत काका चन्द्र प्रकाश चंदू संदीप मित्तल लोकेश शास्त्री नरेन्द्र गौतम राकेश शर्मा मनोज यादव राजू बिल्ला गौरव पीतल तनुराग वार्ष्णेय नितिन वार्ष्णेय मुकेश मदन वार्ष्णेय कृष्णा टीटू सरदार लोकेश वार्ष्णेय अमित किताब नरेंद्र वार्ष्णेय विनोद माहौर सूरज माहौर जोगेंद्र वर्मा इति वार्ष्णेय उषा वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे|