अलीगढ़ मीडिया मीडिया, अलीगढ़| अहिल्या बाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग प्रतियोगिता आयोजित हुई डिस्ट्रिक्ट योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन अलीगढ़ के अध्यक्ष आचार्य गंगा दयाल ने बताया स्टेडियम में आज मिनी सब जूनियर, सब जूनियर,जूनियर, सीनियर आदि स्पर्धा हुई । इस प्रतियोगिता में 6 वर्ष से 55 वर्ष तक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें स्कूल ,विद्यालय, गुरुकुल और योग संस्थानों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।
डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन (UPYSA) के सचिव आचार्य ने कहा कि नियमित योग करने से हर प्रकार की बीमारियां दूर रहती हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से लगभग 150 प्रतिभागी शामिल रहे| कार्यक्रम की शुरुआत एडवेंचर बाइक राइडिंग के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया मिनी सब जूनियर में - संतसार पब्लिक स्कूल प्रथम रहा, अल्का जादोंन योग एकेडमी, सब जूनियर में- श्री कृष्ण आर्ष गुरुकुल गौमत ने प्रथम स्थान ग्रहण किया|कल्पना योग एकेडमी पनैठी,प्रथम स्थान प्राप्त किया,प्राथमिक विद्यालय रजानगर द्वितीय स्थान पर रहा| केतन काउनवेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जूनियर में- गार्गी कन्या गुरुकुल महाविद्यालय भैया चामड, इगलास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त किया- योग धाम एकेडमी अलीगढ़ ने। सीनियर में - योग आर्बिट फाउंडेशन जलेसर एटा ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। ट्रेडिशन ईवेंट में - उरुज मुदस्सिर अलीगढ़, ज्योति अतरौली, सीमा पाठक, आदि ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया। मास्टर्स ग्रुप में- पुरुष वर्ग में श्याम सुंदर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मास्टर्स महिला ग्रुप में - सुशीला जी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, माडर्न योगा क्लासेस की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, ललिता, और सन्ध्या जी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इस प्रकार की विभिन्न टीमों के योगासन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि श्री आलोक आर्य ( जिला विकास अधिकारी, अलीगढ़) ने सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर एवं सर्टिफिकेट देकर योगासन प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया, कहा योग हमारे प्राचीन काल से चला आ रहा है आज भी योग को विश्व में अलग पहचान देने वाला भारत देश है ।
निर्णायक भूमिका में चीफ जज रहे श्री प्रशान्त आर्य जट्टारी डिस्ट्रिक्ट जज -विष्णु कुमार अलीगढ़टा इम जज- सुमन लता अलीगढ़, एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष- श्री मेघराज सिंह, अतरंग सदस्य- तरुण गुप्ता, सचिन कुमार, हरिराज सिंह, आदि
कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान विशिष्ठ अतिथि- चौधरी देवेन्द्र कुमार मुख्य संरक्षक dysa aligarh, विकास चौहान खेलो इंडिया बैडमिंटन कोच ,लोकेश कांत क्रिकेट कोच ,नरेश आर्य हमीरपुर खुर्जा, कबड्डी के सचिव मोहम्मद अली साथ में रहे इस अवसर पर आचार्या शुभी,आचार्या सरस्वती, विशाल आर्य, ललिता वर्मा , हाशमी राजपूत,अल्का जादोंन, सुशीला, लोकेश पचौरी, श्याम सुन्दर आदि मौजूद रहे l