सम्पूर्ण समाधान दिवस में 53 शिकायतें प्राप्त 08 का हुआ निस्तारण
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील कोल सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जवां ब्लॉक ग्राम मैंमड़ी निवासी मंगल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पड़ौसी काश्तकार उसके निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं इस पर डीएम ने एसडीएम कोल को निर्देशित किया कि मौके पर पहुॅच भूमि का चिन्हांकन कर समस्या का निराकरण कराया जाए। सिंघारपुर निवासी सुनीत कुमार ने गॉव का पानी खेत में आने एवं उससे फसल नुकसान की समस्या से अवगत कराया जिस पर डीएम ने तत्काल जलनिकासी की समस्या दूर कराते हुए समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। ब्लॉक लोधा के गॉव करीलिया निवासी सुरजीत कुमार ने गॉव में आबादी क्षेत्र से गुजर रही 11 केवीए विद्युत लाइन से संभावित दुर्घटना के संबंध में लाइट के स्थान पर बंच केबिल लगाए जाने का प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर डीएम ने एसई हाइडिल को स्थलीय निरीक्षण कर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रतिभा कॉलोनी निवासी सुदर्शन प्रकाश शर्मा ने इण्डिया मार्का हैण्डपम्प से गन्दा पानी आने की शिकायत दर्ज कराई जिसके निस्तारण के लिए नगर निगम को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेंशन, आवास, विद्युत बिल समेत अन्य शिकायतें प्राप्त हुईं। जिस पर जिलाधिकारी ने शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्धारित समयावधि में शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 53 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी संजीव सुमन, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-----