अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा गुरूवार को शूटिंग रेंज चंदौखा का निरीक्षण किया गया। मुख्य प्रशिक्षक नरेन्द्र मोहन सक्सेना ने बताया कि शूटिंग रेंज में अब तक कुल 50 पंजीकरण हुए हैं जबकि वर्तमान में लगभग 08-10 नियमित एवं अनियमित प्रशिक्षणार्थी आते हैं। डीएम ने 25 व 50 मीटर राइफल रेंज के उच्चीकरण के लिए एडीएम सिटी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान डीएम ने भी राइफल से लक्ष्य पर निशाना साधा।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण शूटिंग रेंज परिसर का निरीक्षण करते हुए एडीएम सिटी को निर्देशित किया कि रेंज की बेहतरी के लिए विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव तैयार करें। डीएम ने मुख्य प्रशिक्षक के अनुरोध पर एडीएम को 25 व 50 मीटर राइफल रेंज के उच्चीकरण के लिए आरईडी से जल्द से जल्द आगणन तैयार कराने के निर्देश दिए।