डीएम की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेन्स सोसाइटी की बैठक संपन्
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा जिला ई-गवर्नेन्स सोसाइटी की बैठक आहुत की गई। बैठक में ई-गवर्नेन्स से जुड़े अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में डिजिटल सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, सरकारी योजनाओं की आनलाइन उपलब्धता एवं नागरिकों को सुगम डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
डीएम ने ई-गवर्नेन्स से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए डिजिटल सेवाओं में तेजी लाएं। उन्होंने कलैक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार को पूर्ण रूप से डिजिटाइज्ड किए जाने पर सहमति प्रदान करते हुए कहा कि इससे आमजन को अभिलेखों की नकल आदि प्राप्त करने में आसानी होगी, वहीं प्रपत्रों का रखरखाव भी बड़े अच्छे ढंग से हो सकेगा। बैठक में अन्य नई योजनाओं के साथ ही ई-ऑफिस समेत नई तकनीकियों के समावेश पर भी सहमति प्रदान की गई।
डीएम ने कहा कि डिजिटल इण्डिया मिशन के तहत जिले में ई-गवर्नेन्स सेवाओं को सुलभ और बनाना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत भवनों में भारत नेट की सुविधा को सुदृढ़ बनाते हुए पंचायतों को जल्द से जल्द डिजिटली सशक्त बनाएं। बैठक में ई-गवर्नेन्स सोसाइटी द्वारा लेखपालों को किए जाने वाले भुगतान को वर्ष में 02 बार अक्टूबर से मार्च एवं अप्रैल से सितम्बर किए जाने पर सहमति प्रदान की गई।
बैठक का संचालन ईडीएम मनोज राजपूत द्वारा किया गया। बैठक में नगर आयुक्त, एडीएम प्रशासन, सीएमओ, डीआईओ एनआईसी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
----