अतरौली में क्रमोत्तर कन्या जूनियर स्कूल के छात्रा की प्रिंसिपल ने काटी टीसी.. छात्रा की शिकायत पर झिल्लाई शिक्षिका |Video Viral

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अतरौली| 4th क्लास की छात्रा पूजा पढ़ने में बहुत होशियार है, और क्रमौत्तर कन्या जूनियर हाo स्कूल कंपोजिट 1-8 नगर क्षेत्र अतरौली में पढ़ती हैं| इस विद्यालय की प्रिंसिपल निदा खान के खिलाफ जब छात्रा ने खाना खराब बनाने और क्लास में ना पढ़ाने का आरोप लगाया तो उक्त प्रिंसिपल ने छात्रा की टीसी काट कर उसकी माँ को थमा दी| जिसके बाद स्कूल में हंगामा मच गया| हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं| बच्ची ने हिम्मत करके कहा आप आई कार्ड के नाम पर 50 रूपये लेते हो जबकि पैसा सरकार देती है, और सवाल करने पर चीखती और चिल्लाती हो। पूजा जिसके पिता का नाम राजकुमार है और लोधी समाज से है। आखिर अध्यापक को इतनी हिम्मत और इतना अधिकार इनको किसने दे दिया कि किसी भी बच्चे को टीसी काटकर दे दी जाएगी। 

 अतरौली का समाज क्या इतना अनाथ बनकर रह गया है कि कोई भी व्यक्ति उसका शोषण करता रहे और जनप्रतिनिधि आंख बंद करके सोते रहे, उप जिलाधिकारी महोदय अतरौली को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है बच्ची की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है कोई भी आकर मेरे समाज के व्यक्तियों का इस प्रकार शोषण करे, और शासन प्रशासन चुप्पी साध बैठे है, उप जिलाधिकारी महोदय अतरौली को कॉल किया गया लेकिन महोदय ने कॉल नहीं उठाई है। प्रिंसिपल निदा खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है मैं गगन राजपूत पूरी टीम साथ बहन पूजा के साथ खड़ा हूं। यह मामला विधानसभा अतरौली का है जिस विधानसभा से बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह हैं।

... एसडीएम को भेजी गई शिकायत

सादर अवगत कराना है कि मेरी पुत्री कु० पूजा क्रमोत्तर कन्या जू० हा० स्कूल कम्पोजिट (1-8) नगर क्षेत्र अतरौली जनपद अलीगढ़ में कक्षा-3 में पढ़ रही है। मेरी पुत्री पढ़ने में बहुत होशियार है। मेरी बिना अनुमति के इस विद्यालय की इ०प्र०अ० निदा खान जी द्वारा मेरी पुत्री की कक्षा-3 की T.C. काटकर हमें पहुंचा दी गयी। जिसका मैंने विद्यालय जाकर विरोध व्यक्त किया तो कहने लगी कि ये इस विद्यालय में अब नहीं पढ़ेगी। कहती है कि इसके पिता ने पूर्व में शिकायत की थी कि विद्यालय में खाना अच्छा नहीं बनता जहां अच्छा बनता हो। वहाँ पढ़ा लो।

महोदय मैं अवगत कराना चाहती हूं कि निदा खान मैडम ने 2024 में आई कार्ड बनवाने के नाम पर सभी बच्चों से 50-50 रूपये लिये थे। हमारे द्वारा रूपये दे दिये गये हो। फिर हमें पता चला कि रूपये नहीं जाने थे। ये मैडम गरीब माता-पिता से सिर्फ धन उगाही कर रही है। विद्यालय जाकर जब हमाने ये बात मैडम से कही तो कहने लगी कि पैसे लेने के लिए सरकार ने कहा है मैं अपनी जेब में थोड़ी रख रही हूं पैसे। फिर हमने इस बात की शिकायत C.D.O., B.S.A. महोदय से की लेकिन कभी भी किसी अधिकारी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। इस शिकायत की सूचना निदा खान को पता नहीं कैसे लग गयी। फिर इस मैडम ने हमें विद्यालय बुलाकर कहा कि किसी और माता-पिता को मत बताना। तुम अपने रूपये ले लो। लेकिन घटना के बाद से मैडम हमसे दुश्मनी मानने लगी। और मेरे पति जब भी विद्यालय जाते हैं, किसी काम से तो उनसे कहती है कि तुम्हें ऐसा फसवाउंगी कि जमानत भी नहीं होगी। तब से मेरे पति ने पुत्री के विद्यालय जाना भी बन्द कर दिया। विद्यालय का एक अध्यापक हमसे कह रहा था कि मैडम एक लाख रूपये कमाती है। तुम इनसे बैर मत लो तुम्हें कोर्ट में घसीट देंगी। तुम्हारा जीवन तबाह हो जायेगा।

साथ ही बताना चाहती हूं कि मैडम अलग-अलग विवादों के लिए 3 बार Suspend हो चुकी है और इनका रवैया बहुत ही खराब है। आप पता भी कर सकते हैं इन मैडम के बारे में गन्दी गन्दी गालियां देती है। चीखना चिल्लाना तो बहुत आम बात है। इसी तरह से अभिभावकों पर दबाब बनाती है और रौब दिखाती है।

महोदय, कृपया करके मेरे प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। अन्यथा मेरी होनहार बेटी का जीवन खराब हो जायेगा। अब इस सत्र में वह कक्षा-4 में आयेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)