UP के कासगंज मे मंगेतर के साथ पिकनिक स्पॉट पर घूमने गई युवती के साथ सामूहिक दुराचार

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, कासगंज| सोशल मीडिया पर यूपी से जुडी एक ख़बर ने योगी सरकार की सजग पुलिस के बजूद पर सबाल खड़े कर दिए हैं| हाथरस कांड की जांच की आँच अभिषेक लोगों के जहन स्वागत ठंडी हुईं नहीं हैं कि कासगंज में मंगेतर के साथ पिकनिक स्पॉट पर घूमने गई होने वाली दुल्हन की दुनिया बेरंगी कर दीं| युवती को अगवा कर जबरन 8 लोगों ने उसके साथ गैगरेप रेप की घटना को अंजाम दिया|हालांकि पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट कर बाकी 3 आरोपियों की तलाश तेज कर दीं हैं| लेक़िन घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर विरोधियों को बोलने का बड़ा मौका दिया हैं|

UP के कासगंज मे हजारा नहसदर कोतवाली क्षेत्र के झाल के पुल पर 10 अप्रैल को आठ आरोपियों ने मंगेतर केसामने नग्नावस्था में अश्लील वीडियो बनाया। उनमें से तीन युवकों ने सामूहिक गैंगरेप किया, जबकि अन्य युवकों ने मंगेतर और किशोरी को अलग अलग झाड़ियों में लेजाकर मारपीट और बंधक बनाकर पैसे और सोने की बाली लूट ली। महिला हेल्प की शिकायत पर हरकत में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ एपीएस निवासी गढ़ी अड्डा दुर्गाकाँलोनी,अमित कुमार नगला मिर्ज़ा तयैबपुर कोठी सोनू उर्फ सत्यपाल निवासी हिम्मतपुर सई, अजय कुमार, रिंकू,निवासी नगला बीच थाना ढोलना, सौरभ निवासी कोठरा, बृजेश नगला थान कासगंज, सोनू निवासी हिम्मतपुर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में आठो आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस घटना में अखिलेश प्रताप उर्फ एपीस के खिलाफ लोकसभा की पूर्व विधायक अनीता राजपूत पर लोकसभा चुनाव के दौरान फायरिंग तथा नदरई गांव में एक युवती के साथ बलात्कार ब हजारा नहर पुल पर लूट की घटना में कार्रवाई न होने के कारण हौसले बुलंद हो गए थे क्योंकि कासगंज शहर के जनता द्वारा चुने गए भाजपा के स्थानीय नेता के संरक्षण में अपराधी प्रवृत्ति को अंजाम दे रहे थे जिसके चलते कासगंज पुलिस कार्रवाई करने से डरती थी।र पर मंगेतर के साथ घूमने गई युवती के साथ 8 युवकों ने गैगरेप किया। पीड़िता अपने मंगेतर के साथ  नदराई एक्वाडक्ट नामक पिकनिक स्पॉट पर घूमने आई थी। आरोपी युवक लड़की को खेत से उठाकर पास के एक कमरे मे ले गए। जहाँ मंगेतर को पीटा गया। कमरे मे कुछ लड़के युवती के शरीर को नोंचते रहे। तो कुछ वीडियो बनाते रहे। 5 रेपिस्ट अरेस्ट है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)