सुबह सुबह 2 ज़ोन में सफाई की हक़ीक़त जानने निकले नगर आयुक्त-कचरा उठान, गंदगी और कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नगर आयुक्त का एक्शन
नगर आयुक्त ने तलब किया गूलर रोड शक्तिनगर पोखर का शिज़रा-युद्धस्तर पर हो रही पोखर की खुदाई का तलब किया ब्यौरा-नगर सुशोभन अन्तर्गत शक्तिनगर पार्क की हालत देख नाराज़ हुये नगर आयुक्त-अधीनस्थों से पूछी वजह
हाथीपुल से खटीकन चौराहे तक सीएम ग्रिड का किया निरीक्षण-अवैध अतिक्रमण को नाले व सड़कों से जल्द हटायेगा
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ |नगर आयुक्त विनोद कुमार ने नगर निगम के दो जोन अंतर्गत जोन 2 व 04 में सफाई का जिम्मा संभाल रही सुकमा कम्पनी की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जगह जगह गंदगी, कचरा नालियों में भरे होने, सड़क पर झाडू नहीं लगने व कम्पनी के कर्मचारियों की अनुपस्थिति देख नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव से इस पर नराज़गी जताते हुये नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश कुमार और सुकमा कम्पनी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये है वही नगर आयुक्त ने गूलर रोड शक्ति नगर पोखर की अमृत सरोवर अन्तर्गत हो रही खुदाई कार्य का निरीक्षण करते हुये नगर निगम सम्पत्ति विभाग से इस पोखर पर नगर निगम सम्पत्ति व अन्य प्रकरणों का ब्यौरा तलब भी कर लिया है।
सफाई में लापरवाही पड़ी भारी
बुद्धवार सुबह 6.30 बजें अचानक निरीक्षण पर निकले नगर आयुक्त ने रेलवे रोड, अब्दुल करीम चौराहा, ऊपरकोट, कोतवाली रोड, हाथीपुल, खटीकन चौराहा, खैर रोड, नगला मसानी, शक्तिनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय रेलवे रोड से अब्दुल करीम चौराहे और ऊपरकोट से खटीकन चौराहे से सड़क पर झाडू नहीं लगने, नालियों के भरे होने व सुकमा कम्पनी के कर्मचारियों की अनुपस्थिति और खटीकन चौराहे पर खटीकन रोड और उस्मानपाड़ा रोड को लिंग करने वाली गली को नाला बना देख नगर आयुक्त का खासे नाराज़ हुये। मौके पर नगर आयुक्त ने इस गली और नाले के इतिहास के बारे में स्थानीय लोगो से बात की मौके पर लोगों ने बताया कि पहले यह गली थी लोगों द्वारा अतिक्रमण व अपने घरों का पाइप, कचरा आदि डालकर इस रास्ते को बंद कर दिया है और अब यह नाले के रूप में दिखाई देती है। नगर आयुक्त ने तत्काल सम्बन्धित एसएफआई को अगले 10 दिनों में इस क्षेत्र में नाला गैंग लगाकर सफाई कराने, भवन स्वार्मियों को नोटिसऔर गली को दोबारा गली के रूप में लाने के निर्देश दिये इस पर स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त का आभार जताया।
नगर आयुक्त ने दो जोन की सफाई व्यवस्था में लापरवाही और संतोषजनक सफाई न करने पर एक्शन लेते हुये नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश कुमार और सुकमा कम्पनी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को दिये।
हाथीपुल से खटीकन तक हटेगा अतिक्रमण
नगर आयुक्त ने सीएम ग्रिड योजना के तहत हाथीपुल से खैर रोड तक सड़क नाला निर्माण को भी देखा, निर्माणधीन नाले के ऊपर कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर जल निकासी को अवरूद्ध करने का प्रयास किया जाता हुआ पाया गया। नगर आयुक्त ने तत्काल इस रोड पर युद्धस्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई करने के निर्देश दिये।
शक्तिनगर/गूलर रोड पोखर
अमृत सरोवर के अन्तर्गत शक्तिनगर पोखर की जल संचय शक्ति को बढ़ाने के लिये की जा रही खुदाई कार्य को भी नगर आयुक्त ने देखा यहॉ पर पोखर के बराबर सटे भू खण्ड की खुदाई न होने के बारे में नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता सुरेश से इसका कारण पूछा मुख्य अभियन्ता ने बताया कि सम्पत्ति विभाग द्वारा इस लैण्ड को विवादित बताया गया है इसलिये इसकी खुदाई नहीं हो रही है। इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल सम्पत्ति विभाग से इस पोखर की पूर्व स्थिति वर्तामान स्थिति, अतिक्रमण सहित पूरा ब्यौरा तलब किया।
शक्तिनगर पोखर नगर सुशोभन पार्क
बीते साल नगर सुशोभन अन्तर्गत नगर निगम द्वारा शक्ति नगर में डवलप किये गये पार्क की हलात देख नगर आयुक्त ने नराज़गी जताते हुये इस पार्क की दुर्दशा का कारण पूछा अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव से पूछा।
नगर आयुक्त बोले
नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही से किसी भी दशा में समझौता नहीं किया जायेगा दो जोन में सफाई का जिम्मा सुकमा कम्पनी का है और आज निरीक्षण में कम्पनी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा है अधिकांश क्षेत्रों में कर्मचारी अनुपस्थित थे सफाई व्यवस्था अत्यन्त खेदजनक मिली इस पर कम्पनी और नगर स्वास्थ्य अधिकारी से कारण बताओ नोटिस मांगा गया है साथ ही साथ गूलर रोड शक्ति नगर पोखर की पूर्व व वर्तमान स्थिति का पूरा ब्यौरा तलब किया गया है।
निरीक्षण में ये साथ थे
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द, अवर अभियन्ता संजय कुमार, मीडिया सहायक अहसान रब, स्टेनो देशदीपक।