#अलीगढ़: परिवहन विभाग में अधिकारियों को मिले उपकरण

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार शाह ने अधीनस्थ अधिकारियों को कम्प्यूटर, लैपटॉप एवं ब्रेथ एनलाइजर प्रदान किए। बुधवार को परिवहन कार्यालय में प्रवेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को एक लैपटॉप, डॉ० ज्योति मिश्रा, यात्रीकर अधिकारी को एक ब्रेथ एनालाइजर, सतेन्द्र कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एटा को एक लैपटॉप एवं एक ब्रेथ एनालाइजर, रामबाबू यात्रीकर अधिकारी, हाथरस को एक लैपटॉप एवं ब्रेथ एनालाइजर और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कासगंज को एक कम्प्यूटर, एक लैपटॉप एवं एक ब्रेथ एनालाइजर प्राप्त कराये गये।

इसी क्रम में परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में राजस्व प्राप्ति में प्रथम स्थान  प्राप्त होने के दृष्टिगत परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार कार्यालय के सड़क सुरक्षा कक्ष में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ टी पार्टी का भी आयोजन किया गया।

इस आयोजन में दीपक कुमार शाह, संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन, सतेन्द्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधि ाकारी प्रशासन व प्रवर्तन एटा, रामबाबू, यात्रीकर अधिकारी, हाथरस, चम्पालाल, संभाागीय निरीक्षक प्राविधिक एवं कार्यालय के कर्मचारी उपेन्द्र विक्रम सिंह, आयुष भटनागर, राजकुमार भारती, रामपाल सिंह, सैयद वकार मेंहदी जैदी, इफ्राहीम अहमद खां, मसूद अहमद फारूकी, कमलेश शर्मा, पूनम यादव, फूलचन्द्र, पुष्पेन्द्र कुमार, रोहित शर्मा एवं शुभम जायसवाल डीबीए उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)