अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| 2588 वीं बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित "धम्म शोभायात्रा" घंटाघर अंबेडकर पार्क से प्रारंभ हुई और विभिन्न स्थानों से होकर नगला मानसिंह स्थित बुद्ध विहार में समाप्त हुई । इस शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियों, बैंड बाजों के साथ हजारों की संख्या में भगवान बुद्ध के अनुयायियों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ भाग लिया । शोभा यात्रा के आयोजकों द्वारा आमंत्रित किये जाने पर पूर्व विधायक विवेक बंसल इस शोभा यात्रा में शामिल हुए और वहां विवेक बंसल ने भगवान बुद्ध की आराधना की तथा उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धापूर्वक नमन किया इसके साथ साथ बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर पर भी पुष्प अर्पित करके उनको नमन किया ।
इस शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से शामिल लोगों में शोभा यात्रा समिति अध्यक्ष वीरी सिंह, ललित कुमार, जय सिंह सुमन, राका जोहरी, डूंगर सिंह, पीताम्बर सिंह, राजवीर सिंह बौद्ध, सूरज सिंह, राजू पंत, जितेंद्र कुमार तोशी, रौशनी सिंह, संतोष नौटियाल, ब्रजेश सविता आदि के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे ।