#Nagar_Nigam: जनसुनवाई में नगर आयुक्त के तेवर रहे सख्त, अधीनस्थ को सुधार लाने की हिदायत दी

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| सम्भव जनसुनवाई में नगर आयुक्त के तेवर सख्त रहे उन्होंने अधीनस्थ को साफ़ हिदायत दी और नगर निगम में जन समस्याओं के निस्तारण व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए|मंगलवार को सम्भव जनसुनवाई में नागरिकों/पार्षदों की समस्याओं को सुनते हुए नगर आयुक्त ने चैम्बर में बैठे निगम अधिकारियों को जन समस्याओं के निस्तारण व पब्लिक को उनकी समस्याओं पर त्वरित रिस्पॉन्स करने की सीख देते हुए कहा नगर निगम सेवा भवन में जन समस्याओं को लेकर आने वाला प्रत्येक नागरिक सम्मान का पात्र होता है संबंधित नागरिकों व माननीय पार्षदों की जन समस्याओं को गंभीरता से सुने और निर्धारित समयान्तर्गत समस्या का समाधान कराकर उनको अवगत भी कराए।

मंगलवार को अपनी पहली सम्भव जनसुनवाई में नगरायुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह मुख्य अभियंता सुरेश चन्द्र को बैठाकर नागरिकों व पार्षद की समस्याओं को सुना मौजूद अधिकारियों को तत्काल मौके पर शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर समस्या का समाधान कराए जाने के निर्देश दिए। 

जनसुनवाई में नगरायुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के समक्ष शिकायतकर्ता शुभम ने गृहकर आपत्ति के संबंध में रामवीर सिंह ने लाइट लगवाने के संबंध में शुभान अली ने नाला नाली की सफाई के संबंध में तैयब ने सफाई कराये जाने के संबंध में रोहित कुमार ने सड़क निर्माण के संबंध में तरुण प्रीत सिंह सड़क निर्माण के संबंध में अंजू ने पाइप लाइन मे गंदा पानी आने के संबंध में समस्या बतायी l 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)