गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया डिजिटल - अलीगढ़ साइबर सेल ने यूपीआई के जरिए पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, सभी आरोपी मोबाइलों को चुराकर यूपीआई के माध्यम से लोगों के पैसे निकाल लेते थे और मोबाइल को दूसरे जनपद में बेच देते थे, जिनके मंसूओं पर पानी फेर अलीगढ़ पुलिस द्वारा गुरुवार को चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज के गिरफ्तार किया गया है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अलीगढ़ के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध के निकट पर्वेक्षण में साइबर सेल अलीगढ पुलिस टीम के द्वारा आये दिन आम जनता के मोबाइल चोरी होकर उसमें यूपीआई के माध्यम से धनराशि की निकासी करने वाले साइबर अपराध की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए बढती हुई साइबर अपराध की घटनाओं के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रोरावर जनपद अलीगढ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 131/2025 धारा 305(a) बौएनएस व 66 (सी) आईटी एक्ट के वाछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु थाना रोरावर पुलिस व जनपदीय साइबर सेल टीम की संयुक्त टीम द्वारा 04 अपराधियों 1. रिजवान पुत्र सलीम निवासी चांदतारा वाली गली, ऊपर कोट, थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष 2. इमरान पुत्र नवाब निवासी शाहपुर कुतुब, स्टेडियम के पीछे, थाना रोरावर अलीगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष 3. फैसल पुत्र अकरम निवासी शबा मार्केट, बिजली घर, थाना रोरावर अलीगढ उम्र करीब 22 वर्ष 4. समीर पुत्र दिलशाद निवासी एडीए कालौनी, असद स्कूल के पास, थाना देहलीगेट अलीगढ उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 अदद मोबाइल की बरामदगी की गयी है।साइबर अपराधियों द्वारा मुकदमा वादी की दुकान से मोबाइल चोरी करके उसकी यूपीआई के माध्यम से 17,000 रू0 की निकासी करके घटना कारित की गयी रिजवान उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि में और मेरे साथी मोबाइल चोरी करके उसमें यूपीआई चैक करके उसमें से रूपये निकाल लेते थे और रूपये निकालने के बाद मोबाइल को दूसरे जनपद में बेच देते थे। रिजवान उपरोक्त ने बताया कि वह पूर्व में कई बार जेल जा चुका हूं अव मैं नोयडा में रहकर काम कर रहा हूं वही मैंने कुछ लड़कों से मोबाइल चोरी करके यूपीआई के माध्यम से रूपये निकालना सिखाया था।