#हाथरस के कैफे-होटलों पर पुलिस टीमों की संयुक्त छापेमारी से खलबली

Aligarh Media Desk
0

14 युवक हिरासत में:7 युवतियों का रेस्क्यू: 1 कार व 7 मोटरसाइकिल कीं सीज

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अवैध रूप से संचालित होटलों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आज क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थाना कोतवाली सदर पुलिस,थाना चंदपा पुलिस,महिला थाना व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना चंदपा क्षेत्रांतर्गत कॉफी कैफे व थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत वेलेंटाइंन होटल पर छापेमारी कर कुल 14 युवकों को हिरासत मे लिया गया व 7 युवतियों को रेस्क्यू किया गया तथा अवैध रुप से खडी 1 कार व 7 मोटरसाइकिलों को एम.वी. एक्ट मे सीज किया गया है। पुलिस की कार्यवाही से होटल संचालकों में भारी खलबली मच गई है।

पुलिस के मुताबिक आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार अवैध रूप से चल रहें होटल व ढाबो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाहीं के क्रम में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायन के नेतृत्व मे कोतवाली सदर पुलिस,थाना चंदपा पुलिस,महिला थाना पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे थाना चंदपा क्षेत्रांतर्गत कॉफी कैफे पर छापेमारी कर 10 युवकों को हिरासत मे लिया गया व 4 युवतियों को रेस्क्यू किया गया  तथा होटल के बाहर अवैध रुप से खडी 1 गाडी व 5 मोटरसाइकिलों को कब्जे मे लेकर एमवी एक्ट मे सीज किया गया तथा कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत वेलेंटाइन होटल पर छापेमारी कर 4 युवकों को हिरासत मे लिया गया व 3 युवतियों को रेस्क्यू किया गया व 2 मोटरसाइकिलो को एम.वी. एक्ट मे सीज किया गया ।पुलिस की उक्त कार्यवाही से होटल व कैफे संचालको में जहां भारी खलबली मच गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि अवैध रुप से संचालित होटल व कैफे को सीज करने हेतु सम्बन्धित से पत्राचार किया जा रहा है । थाना कोतवाली सदर व चन्दपा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)