पद्म पुरस्कारों के लिए भारत सरकार को राज्य सरकार द्वारा भेजे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ - भारत सरकार द्वारा आगामी वर्ष 2026 के लिए गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को दी जाने वाली पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री की उपाधियों के लिए ऑनलाइन माध्यम के तहत प्रस्ताव भेजे जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 

अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि संबंधित महानुभाव व महानुभावों के बारे में संस्तुतियाँ राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से भारत सरकार को भेजी जानी है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि विभिन्न क्षेत्रों में विशष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये महानुभावों का नाम उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के संबंध में ’’साइटेशन’’ (02 प्रतियों में) उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने बताया कि मण्डलायुक्त द्वारा प्रस्तुत पत्र एवं निर्धारित प्रारूप की छायाप्रति संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि अपनी-अपनी तहसील अन्तर्गत अनुमन्य व्यक्ति या व्यक्तियों का प्रस्ताव तैयार करते हुये निर्धारित प्रारूप में अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या प्रत्येक दशा में 30 मई तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कोई अनुमन्य व्यक्ति न होने के संबंध में भी आख्या उपलब्ध करायें।

--------

                    

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)