अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, संभल -उतर प्रदेश के संभल से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है,जो लोगो का मोटा बीमा कराकर उनकी हत्या करके हादसा दिखा देता था। और पुलिस की आंखों को चकमा देने में कामयाब भी हो जाता था। हाल ही में गिरोह ने दो लोगों, सलीम और अमन की हत्या कर दुर्घटना का रूप दिया और करोड़ों रुपये की बीमा राशि का दावा किया था। जिसका पर्दाफाश कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
संभल की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनुकृति शर्मा ने बताया कि सलीम की हत्या 29 जुलाई, 2022 को और अमन की 15 नवंबर, 2023 को हुई। दोनों मामलों में मौतों को धोखे से सड़क दुर्घटना के रूप में पेश किया गया, जिसके कारण पुलिस ने शुरू में फाइलें बंद कर दीं। पुलिस को बाद में पता चला कि उनकी मौत से पहले सलीम ने अपने नाम पर 88 लाख रुपये की कई बीमा पॉलिसियां ली थीं, जबकि अमन ने 2.70 करोड़ रुपये का बीमा कराया था।
अमन के मामा वेदप्रकाश ने अपने साथियों कमल सिंह, निर्देश कुमार, उदयभान सिंह, प्रेमशंकर, सुनील कुमार और ओमप्रकाश के साथ मिलकर उसके नाम पर विभिन्न कंपनियों से 2.70 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसियां हासिल करने के बाद अपने ही भांजे की हत्या कर दी थी। वेदप्रकाश खुद इस दुर्घटना मामले में शिकायतकर्ता था। बीमा भुगतान से करीब 20 लाख रुपये पहले ही खाते में जमा हो चुके थे। इस मामले की विस्तृत जांच में गिरोह के इसी तरह के अपराध में शामिल होने का पता चला। सलीम की हत्या के बाद उन्होंने पहले भी विभिन्न कंपनियों से 75 लाख रुपये की बीमा राशि का फर्जीवाड़ा किया था।