गीतकार डॉ.अवनीश राही "ओजोन रत्न" की उपाधि से सम्मानित

Chanchal Varma

 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| "चंदबरदाई गीत ॠषि राजस्थान सम्मान की उपाधि से सम्मानित होकर राजस्थान से लौटे अलीगढ के वरिष्ठ साहित्यकार,कवि एवं गीतकार डॉ.अवनीश राही के सम्मान में "ओजोन सिटी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी" के बैनर तले एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें डॉ. राही को "ओज़ोन रत्न" की उपाधि से सम्मानित किया गया।

       इस अवसर पर सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा डॉ. राही को माल्यार्पण कर, सम्मान स्वरूप शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। इस विशेष अवसर पर सोसाइटी के पदाधिकारीगण, संरक्षक सदस्यगण, अन्य सम्माननीय सदस्य तथा ओज़ोन ग्रुप के जेएमडी श्री संजीव मदान जी उपस्थित रहे और सभी ने डॉ. राही को बधाई देते हुए उनके शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में योगदान को सराहा।

     ओजोन सिटी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी, डॉ. राही को इस सम्मान एवं उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ देता है, और यह अपेक्षा करता है कि उनका रचनात्मक मार्गदर्शन भविष्य में समाज को और प्रेरित करता रहेगा।

     कार्यक्रम में पधारे सभी सदस्यों, अतिथियों का भी सादर आभार, जिनके सहयोग से यह संक्षिप्त कार्यक्रम संपन्न हुआ।