भ्रष्टाचार में संलिप्त हीरालाल बारहसैनी इण्टर कॉलेज के कंट्रोलर को हटाने की मांग

Aligarh Media Desk

 


हीरालाल बारहसैनी इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक बृजेश कंटक के नेतृत्व में कालेज सोसायटी के सदस्यों के साथ जेडी कार्यालय में जाकर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज गिरी से की कंट्रोलर बदलने की मांग

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। भ्रष्टाचार में संलिप्त हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के कंट्रोलर मनोज कुमार परिहार मंगलवार को भ्रष्टाचार में संलिप्त हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के कंट्रोलर मनोज कुमार परिहार को हटाने के लिए आज हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक एवं भाजपा नेता बृजेश कंटक विद्यालय के सामान्य सदस्यों के साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ परिक्षेत्र कार्यालय पर पहुंचे| जहां पर उन्होंने संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज गिरी को विद्यालय में चल रहे विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचारों के बारे में अवगत कराया, पूर्व प्रबंधक बृजेश कंटक ने बताया की जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय की प्रबंध समिति को कालातीत घोषित करते हुए प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त करते हुए कालातीत प्रबंध समिति के चुनाव दो माह में संपर्क करने की आदेश पारित किए थे, यह आदेश 4-09-2024 को जारी किया गया था|


 उसके पश्चात लगभग 9 माह बीत चुके हैं इसके बावजूद भी अभी तक विद्यालय में चुनाव से संबंधित कोई भी परिचर्चा नहीं हो रही। कंट्रोलर अपने मूल काम को भूलकर विद्यालय के बड़े बाबू हरिश्चंद्र के साथ मिलकर भ्रष्टाचार जैसे कामों में संयुक्त हो गए।। कंट्रोलर द्वारा चुनाव संपन्न कराने हेतु अनावश्यक पत्र जाति की मांग की गई जिसका जवाब तभी कंट्रोलर को दे दिया गया था। कंट्रोलर ने चुनाव कराने का कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किया केवल चुनाव कराए जाने की दिशा में दिखावा मात्र करते रहे जो संयुक्त शिक्षा निदेशक के आदेश दिनांक 4-09-2024 की पूर्णता अवहेलना है।‌

इसलिए भ्रष्टाचार में संलिप्त मनोज कुमार परिहार को तत्काल प्रभाव से कंट्रोलर से हटकर नवीन कंट्रोलर नियुक्त किया जाए| जिससे विद्यालय के प्रबंध समिति के चुनाव का समय पूर्ण हो सके एवं विद्यालय का समुचित विकास क्रम नियमित रूप से चलता रहे।

शिकायत करने जाने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व अंकेक्षक गोयल पीतल, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य मुकेश सांई, साधारण सदस्य राधेश्याम स्क्रैप, राहुल स्क्रैप, नवीन मामा, कमल बाबा, पारस गुप्ता, विशाल देशभक्त, मयंक कुमार, सुमित साइंटिफिक, ह्रदेश सुरीर, दीपू दीपलाइन, जितेन्द्र जीतू, शैलेन्द्र शेलू प्रधान, अनुपम सज्जू आदि प्रमुख लोग साथ थे|