प्रेषक
सहायक निदेशक सूचना
अलीगढ़।
सेवा में,
समस्त मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधि,
जनपद, अलीगढ़।
विषय: 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के मान्यता प्राप्त प्रतिनिधियों की वांछित सूचना के सम्बन्ध में।
महोदय
सादर अवगत कराना है कि सूचना निदेशालय द्वारा जिले के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधि, जो किसी अन्य पेंशन योजना से लाभान्वित नहीं हो रहे हैं और समस्त स्रोत से उनकी वार्षिक आय 2.5 लाख (दो लाख पचास हजार रुपया मात्र) से अधिक नहीं है, का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उपरोक्त के क्रम में जिले से समस्त मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है और समस्त स्रोतों से उनकी वार्षिक आय 2.5 लाख तक है एवं अन्य किसी पेंशन योजना से लाभान्वित नहीं हो रहे हैं, का शपथ पत्र (मूल प्रति), आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व प्रेस मान्यता कार्ड की छायाप्रति के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में दिनांक 28 जुलाई 2025 तक उपलब्ध कराने की कृपा करें, जिससे वांछित सूचना से सूचना निदेशालय को प्रेषित किया जा सके।
सादर
भवदीय
(संदीप कुमार)
सहायक निदेशक सूचना
अलीगढ़।