पुलिस व्यवहार, बीट आरक्षी के कर्तव्य एवं बीट सूचना, साइबर फ्रॉड आदि महत्तवपूर्ण विषयों पर हुआ संवाद

Chanchal Varma

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| SPRA श्री अमृत जैन द्वारा प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों से पुलिस व्यवहार, बीट आरक्षी के कर्तव्य एवं बीट सूचना, साइबर फ्रॉड आदि महत्तवपूर्ण विषयों पर संवाद कर उन्हें पुलिस सेवा की व्यवहारिक चुनौतियों और कार्यशैली से अवगत कराया गया|

 मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन द्वारा नवीन पुलिस लाइन छेरत में स्थित व्याख्यान सभागार में उपस्थित आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 में चयनित होकर आये आरक्षी नागरिक पुलिस का आधारभूत प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ विभिन्न विषयों विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही उन्हें पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं तथा नैतिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। विदित है कि जनपद अलीगढ़ में 861 आरक्षी (689 पुरुष व 172 महिला) प्रशिक्षण हेतु नामित किए गए थे । पुरुष आरक्षी जनपद अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर एवं महिला आरक्षी जनपद मेरठ व बागपत से है।   

जनपद की नवीन पुलिस लाइन छेरत में आधारभूत प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट आरक्षियों से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन द्वारा निम्न विषयों पर चर्चा की गईः-

1.पुलिस आचरण

2.बीट आरक्षी के कर्तव्य एवं बीट सूचना के महत्व

3.सोशल मीडिया का उपयोग

4.साइबर फ्रॉड व डिजिटल अरेस्ट

5.शस्त्रों की साफ सफाई व रख-रखाव का प्रशिक्षण

 उक्त आरक्षियो को बदलते समाज के हिसाब से तथा नवीन तकनीक एवं नए नए नियम कानून विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही अनुशासन, संवेदनशीलता और जनसंपर्क के मूल मंत्र देते हुए, उन्हें कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी बनने की प्रेरणा दी गई ।