अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, न्यूज़ ब्यूरो| उत्तर प्रदेश के बदायूं में शुक्रवार दोपहर बरेली-मथुरा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने एक कांवड़िए को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे पर जमकर बवाल किया।
ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे में आग लगा दी। पुलिस के सामने ही आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह कांवड़ियों को शांत कराकर आग पर काबू पाया।
हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र में हुआ। मौके पर तनाव है। PAC और 2 थानों के फोर्स को तैनात किया गया है। जिस ट्रैक्टर ट्राली से हादसा हुआ, उसमें भी कांवड़िए सवार थे। वे अपने साथ DJ लेकर चल रहे थे। मृतक कांवड़िए की शिनाख्त अंकित (15 साल) पुत्र नरेंद्र के रूप में हुई। वह बरेली के थाना भुता के भगवानपुर का रहने वाला था।