#Breaking_Harduaganj: तालानगरी में प्रोपर्टी कारोबारी सोनू चौधरी को गोलियों से भूना

Chanchal Varma

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|हरदुआगंज थाना इलाके के गांव कोंडरा निवासी सोनू चौधरी पुत्र सरदार सिंह सुबह 9:30 बजे अपनी क्रेटा कार से निकले थे, गांव से करीब 200 मीटर दूर मदरटच स्कूल के पास मोड़ पर सामने से आए दो बदमाशों ने कार पर गोलियों की बौछार कर दी, करीब छह सात गोलियां लगी। जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। 

सोनू चौधरी भाजपा के सक्रिय सदस्य व सांसद सतीश गौतम के करीबी थे। घटना के बाद एसपी देहात मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।


थाना हरदुआगंज के ग्राम कोंडरा में दिनांक 25.07.25 को एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाँ इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई, फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलित किये गये है, कुछ संदिग्ध लोगो से पूछताछ की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध नम्बरों की सीडीआर निकलवाकर छानबीन की जा रही है, घटना के सफल अनावरण हेतु 03 टीमें गठित कर दी गई है ।

इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी छर्रा श्री धनंजय सिंह द्वारा दी गई बाइट👇