अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| हरदुआगंज पुलिस पिछले दिनों हुये कोडरा निवासी सोनू चौधरी हत्याकांड के आरोपियों को तलाशने के बजाय गांजा-भांग वालों को जेल भेजने में मस्त है| हालांकि एसएसपी अलीगढ़ ने हत्याकांड का खुलासा 24घंटों में कराने का दावा किया था, लेक़िन वह सब हवा हवाई साबित हुआ हुआ है| जिस थाना प्रभारी के कार्यकाल में अपारधिक ग्राफ शिखर पर पहुँचा उसे बचाने के लिए जब जिले का पुलिस कफ्तान सहयोग करें तों फिर बेहतर की उम्मीद करना बेमानी है| थाना हरदुआगंज पुलिस टीम ने मंगलवार को एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया, उसके कब्जे से 2 किला 90 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गाँजा बरामद करने का दावा किया गया है|
वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा अपराध की रोकथाम व अवैध नशीला पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हरदुआगंज पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त आशिफ पुत्र रहीश निवासी बुढासी थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ को मय 02 किला 90 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा सहित निधौला बम्बा से बुढासी की तरफ से से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हरदुआगंज पर मु0अ0सं0- 287/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
आशिफ पुत्र रहीश निवासी बुढासी थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0स0 33/14 धारा 379 भादवि थाना हरदुआगंज अलीगढ ।
2.मु0अ0स0 300/13 धारा 147/148/149/307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना हरदुआंगज अलीगढ ।
3. मु0अ0स0 296/13 धारा 379 भादवि थाना हरदुआंगज अलीगढ ।
4.मु0अ0स0 293/13 धारा 379 भादवि थाना हरदुआंगज अलीगढ ।
5.मु0अ0स0 264/13 धारा 379 भादवि थाना हरदुआंगज अलीगढ ।
6.मु0अ0स0 212/13 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना हरदुआंगज अलीगढ़ ।
7. मु0अ0स0 42/13 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना हरदुआंगज अलीगढ़ ।
8. मु0अ0स0 16/13 धारा 379 भादवि थाना हरदुआंगज अलीगढ ।
9.मु0अ0सं0 298/20 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना हरदुआंगज अलीगढ़ ।
10.मु0अ0सं0 245/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना हरदुआंगज अलीगढ़।
11. मु0अ0स0 13/13 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना हरदुआंगज अलीगढ़ ।
12.मु0अ0स0 471/24 धारा 305 बीएनएस एवं 3/5/8 गौवध अधि0 एवं 109/317(2)/3/25 आर्मस एक्ट थाना हरदुआंगज अलीगढ़।
13.मु0अ)स0-105/25 धारा 2/3 गैग एक्ट थाना हरदुआगंज अलीगढ़।
14.मु0अ0सं0 287/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना हरदुआगंज अलीगढ़।
बरामदगी -
02 किलो 90 ग्राम अवैध गाँजा ।
गिरफ्तारी का स्थान-
निधौला बम्बा से बुढासी की तरफ से