सड़क दुर्घटना में मृत किसान के परिजनों को ₹5 लाख की बीमा राशि, केयर हेल्थ इंश्योरेंस और ग्रामीण बैंक ने सौंपा चेक

Aligarh Media Desk

 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश। गांव कल्यानपुर बिलोना चितरासी (थाना गंगीरी) निवासी किसान दिनेश कुमार पुत्र चंद्रपाल की 12 मार्च 2025 को एक सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी। वह उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की गंगीरी शाखा से जुड़े किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) धारक थे और उन्होंने केवल ₹3,730 प्रीमियम पर केयर हेल्थ इंश्योरेंस से तीन वर्षों के लिए ₹5 लाख की किसान दुर्घटना बीमा पॉलिसी ली थी।


दुर्घटना के बाद बीमा कंपनी ने तेजी से दावा प्रक्रिया पूरी की और ₹5 लाख की बीमा राशि उनकी पत्नी श्रीमती किरन यादव (नामित व्यक्ति) के खाते में जमा कर दी गई।

इस बीमा भुगतान को सम्मानपूर्वक सौंपने के लिए हाल ही में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ में एक औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान श्रीमती किरन यादव को प्रतीकात्मक चेक सौंपा गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री हेमंत कुमार गालव, मुकेश कुमार एरिया मैनेजर जानकारी देते ही बताया है कि ये बीमा योजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी है। हम सभी किसानों से अनुरोध करते हैं कि वे ऐसी सुरक्षा योजनाओं से जुड़ें, ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में उनके परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके।

यह मामला दर्शाता है कि सिर्फ ₹3,730 के प्रीमियम पर ली गई बीमा योजना भी संकट की घड़ी में परिवार को बड़ा आर्थिक संबल प्रदान कर सकती है। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए यह योजनाएं न सिर्फ जोखिम प्रबंधन का मजबूत माध्यम हैं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक प्रभावी कदम भी हैं।