पहले प्रेमजाल में फंसाया फिर होटल ले जाकर 'शारीरिक सम्बन्ध' और वीडियो बनाये, फिर दिया खौफनाक वारदात

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| थाना क्वार्सी पुलिस ने क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर के सहयोग से हनी ट्रैप में फँसाकर युवक से अवैध बसूली मांगने वाली अभियुक्ता एवं अभियुक्त को गिरफ्तार किया है| महिला व उसके B-Teach दोस्त ने पूर्व प्रेमी के खिलाफ साजिश रची थी|मोबाइल चार्जर में लगे कैमरे व लैपटाप से वीडियो बनाकर प्रेमिका ही करवा ब्लैकमेल करा रही थी|दोस्त के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 7 लाख रूपये की मांग करना की|


घटना में प्रयुक्त लैपटॉप बरामद

अवगत कराना है कि थाना स्थानीय पर पीडित युवक पंकज अग्रवाल ( बदला हुआ नाम ) ने तहरीर देकर एक युवती व अन्य अज्ञात के विरूद्ध मु0अ0सं0- 566/25 धारा 318(2), 308(3),308(5)  351(4), 61(2), बीएनएस व 66ई आईटी एक्ट पंजीकृत कराया था, पीडित द्वारा बताया गया था कि एक युवती ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर जनपद मथुरा ले जाकर एक होटल में रोककर सर्वप्रथम युवक को उकसाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा उसकी वीडियो बना ली और बाद में वीडियो पीडित युवक के मोबाइल नम्बर पर भेजकर उससे पहले 05 लाख व बाद में 07 लाख रूपये की माँग की गयी अन्यथा की स्थिति में वीडियो वायरल करने तथा पीडित युवक के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी मुकदमे के विवेचक द्वारा सर्विलांस टीम  की मदद ली गयी और सीडीआर लोकेशन व अन्य साक्ष्य एकत्रित करते हुये विश्लेषण किया गया तो पाया कि अतरंगी वीडियो पीडित युवक की परिचित युवती तनीषा सिंह ( बदला हुया नाम ) द्वारा उसी होटल में दूसरे रूम में रूके हुये अपनी साथी क्षितिज  जो कि बीटेक है के  साथ मिलकर चुपके से बना/बनवा ली गयी और बाद में उक्त वीडियो पीडित युवक के मोबाइल नम्बर पर भेजकर रूपये की डिमांड की जा रही थी उक्त सम्पूर्ण प्रकरण का निकट पर्वेक्षण उच्चाधिकारीगण द्वारा किया जा रहा था उच्चाधिकारियों के निकट पर्वेक्षण एवं निर्देशन में घटना का अनावरण करते हुये घटना मे संलिप्त युवक एवं युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है युवती सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है तथा बेरोजगार है उक्त सम्पूर्ण घटना को आर्थिक लाभ पाने के उद्देश्य से किया गया है  ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. क्षितिज उर्फ नक्स शर्मा पुत्र सोनू उर्फ कमल कान्त शर्मा निवासी सराय मिश्र खिरनीगेट थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ़  

2. अभियुक्ता- तनीषा सिंह उर्फ झलक पुत्री गजेन्द्र सिंह  नि0 सुरेन्द्र नगर अलीगढ ( बदला हुआ नाम पता ) 


पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0- 566/25 धारा 318(2), 308(3),308(5)  351(4), 61(2), बीएनएस व 66 ई आईटी एक्ट


गिरफ्तारी का स्थान-

रिजर्व पुलिस लाइन अलीगढ़ गेट