खैर पुलिस टीम ने अवैध तमंचा सहित शातिर अभियुक्त किया गिरफ्तार

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| थाना खैर पुलिस टीम ने अवैध तमंचा सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है| वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र कारतूस रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खैर पुलिस टीम ने अभियुक्त गौरव उर्फ गौरी पुत्र श्यामबाबू निवासी ग्राम गोमत थाना खैर जनपद अलीगढ़ को मय 01 अवैध तमंचा 315 बोर सहित गोदोली की तरफ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 479/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त–

गौरव उर्फ गौरी पुत्र श्यामबाबू निवासी ग्राम गौमत थाना खैर जनपद अलीगढ़  उम्र 22वर्ष

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0-  479/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खैर अलीगढ़


गिरफ्तारी का स्थान -

नया बाँस नहर पुल से 100 मीटर गोदोली की तरफ से