#Breaking_News: हरदुआगंज पुलिस ने दों शातिर लुटेरों को दबोचा, बाईक समेत मोबाईल फ़ोन बरामद

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| थाना हरदुआगंज पुलिस टीम ने 02 शातिर लुटेरे किये गिरफ्तार, कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व चाकू बरामद किया है|समय करीब 23.00 बजे अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा माछुआ पुल से पहले रोड पर मुकदमा वादी राज वहादुर पुत्र स्व0 श्री राजेन्द्र सिंह निवासी गुरूसिकरन थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ से अपाचे गाड़ी पर सवार तीन अज्ञात लड़कों द्वारा वादी की मोटर साइकिल सं0 UP81 DL 6873, मोबाइल फोन व पर्स (जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड व 500 रूपये ) छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 0279/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, इस अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन, क्षेत्राधिकरी अतरौली के पर्यवेक्षण में थाना हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 0279/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त 1.बादल पुत्र हबीब खां निवासी ग्राम मोरथल थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़, 2.रवि पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी इस्कॉन मन्दिर के पास कस्बा हरदुआगंज थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ को माछुआ पुल से बरौठा पुल की तरफ 20 मीटर आगे से गिरफ्तार किया गया । 


थाना हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही एवं विभिन्न माध्यमों से सूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज इत्यादि एवं अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त बादल व रवि को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटी गयी मो0सा0  UP81 DL 6873, एक मोबाइल फोन सैमसंग,  एक अवैध चाकू बरामद किये गये । उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई ।


गिरफ्तार अभियुक्त-

1. बादल पुत्र हबीब खां निवासी ग्राम मोरथल थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ 

2. रवि पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी इस्कॉन मन्दिर के पास कस्बा हरदुआगंज थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ 


पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0- 0279/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़


बरामदगी–

लूटी गयी मो0सा0 नं0- यूपी 81 डीएल 6873,  एक मोबाइल फोन, एक अवैध चाकू  

गिरफ्तारी का स्थान

माछुआ पुल से बरौठा पुल की तरफ 20 मीटर आगे थाना हरदुआगंज 

पुलिस टीम-

1. थानाध्यक्ष श्री धीरज कुमार थाना हरदुआगंज

2. व0उ0नि0 श्री विदेश राठी थाना हरदुआगंज

3. उ0नि0 श्री किशनपाल सिंह थाना हरदुआगंज

4. उ0नि0 श्री जितेन्द्र पराशर थाना हरदुआगंज

5. हे0कां0 906 सूरज सिंह थाना हरदुआगंज

6. कां0 440 विपुल कुमार थाना हरदुआगंज