हर घर से हो शुरुआत, हर दिल में हो हरियाली का सपना, अलीगढ़ में हुआ पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: अलीगढ़ के ऐतिहासिक घंटा घर पार्क में रविवार को एक अद्भुत और प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला, जब शहर के प्रबुद्ध वर्ग, शिक्षित समुदाय और समाजसेवी एक मंच पर एकत्र हुए। अवसर था  स्वतंत्र पत्रकार मनोज अलीगढ़ी द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का, जिसमें पर्यावरण प्रेमियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया और पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ ली। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था  हर नागरिक के मन में हरियाली की अलख जगाना और यह संदेश देना कि पर्यावरण संरक्षण सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य है। इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि सभी अतिथियों और पर्यावरण प्रेमियों को पौधे उपहारस्वरूप भेंट किए गए, जिससे चेहरे पर प्रसन्नता और वातावरण में सकारात्मकता झलकने लगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलजीत सिंह, उपनिदेशक उद्यान अलीगढ़ मंडल ने बताया कि हमारा विभाग आमजन को फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और विशेष रूप से महिलाओं को कुटीर उद्योगों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। वन विभाग के रेंजर गौरव सिंह ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि समाज का पढ़ा-लिखा तबका अब पर्यावरण की चिंता करने लगा है।  सहकारी बैंक के प्रबंधक मनोज कुमार सागर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और जब समाज के प्रबुद्धजन इसमें आगे आएंगे तो यह एक जनांदोलन का रूप ले सकता है।

दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में इमरजेंसी प्रभारी रोज मैरी भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण अनिवार्य है और ऐसे आयोजन हमें सजग करने का काम करते हैं।  उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग फेडरेशन एनआईएस कोच सोम प्रकाश ने भी अपने विचार साझा किए और युवाओं को इस दिशा में सक्रिय होने का आह्वान किया। तारा सिंह बांगड़ी, गुरुद्वारा साहिब कमेटी प्रमुख तथा वरिष्ठ पत्रकार आलोक सिंह ने इस प्रयास की सराहना की और मनोज अलीगढ़ी की इस पहल को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम संयोजक मनोज अलीगढ़ी ने सभी अतिथियों को सम्मान स्वरूप गुलदस्ता भेंट करते हुए कहा कि बढ़ती आबादी और औद्योगिक विकास के चलते हमने प्रकृति को भारी नुकसान पहुंचाया है। अब वक्त आ गया है कि हम सभी अपने-अपने स्तर पर प्रयास करें। प्रबुद्ध वर्ग को आगे आना होगा, क्योंकि उनके प्रयासों से समाज में जागरूकता की गति तेज होती है। पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति के प्रबंधक सचिव रंजन राना ने मनोज अलीगढ़ी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने एक सराहनीय पहल की है। इस कार्यक्रम ने शिक्षित समाज को एकजुट कर पर्यावरण की चिंता को एक साझा उद्देश्य बना दिया है। उम्मीद है यह मुहिम और भी व्यापक रूप में आगे बढ़ेगी।


इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रबुद्ध नागरिकों को पौधे लगे गमलों का वितरण कर उन्हें पर्यावरण रक्षक का सम्मान दिया गया। यह केवल एक प्रतीकात्मक उपहार नहीं था, बल्कि एक जिम्मेदारी का एहसास भी था  कि हर कोई अपने घर से शुरुआत करे और पर्यावरण संरक्षण का वाहक बने कार्यक्रम में विशेष रूप से के. के. सिंह, रितु सागर, प्रेमलता सिंह, आलोक सिंह, ओमवती, रफत परवीन, गुलशाद बेगम, आरती देवी, अजीत बागड़ी, परमजीत पम्मी, ओवेश इकबाल, मो. जाहिद, मो. फैज, भगवान दास, शिवकुमार, सुनील कुमार, मुबारक अली, विशाल सक्सेना, विनीता देवी, शाजिया सैफ, अमित पैट्रिक, अशोक कुमार, शबीना अख्तर, मो. इमरान आदि  प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।