अलीगढ मीडिया डिजिटल, गभाना| तहसील के चंदौस थाना इलाके में पिछले दिनों हुये एक युवक की हत्याकांड में नामजद चार आरोपी चंदौस पुलिस ने गिरफ्तार किये और दों दिनों तक हवालात में रखा| दों दिनों तक खूब रिश्वत की डीलिंग हुईं | दों मुख्य आरोपियों से पुलिस की सेटिंग हो गई और उन्हें छोड़ दिया, दों को पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया| पुलिस को रिश्वत देकर गाँव पहुंचे नामजद आरोपियों ने मृतक के भाई को जान से मारने की धमकी दें खुलेआम घूम रहे है| जबकि रिश्वत खाकर बैठी पुलिस आरोपियों के खिलाफ़ सबूत जुटाने का राग अलाप रही है| फिलहाल पूरे मामले की शिकायत कमिश्नर और पुलिस के बड़े अधिकारियो से की गई है|
सतीश पुत्र लटूरी सिंह निवासी नगला पदम थाना चण्डीस ने शुक्रवार को कमिश्नर को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया हैं कि दिनांक-09.06.2025 को मेरे भाई कौशेलन्द्र की हत्या मेरे ही गांव के राजेश पुत्र राजेन्द्र व आकाश पुत्र रामवीर व जीतू पुत्र वीरपाल व जगदीश पुत्र श्रीपाल ने मेरे भाई कौशेन्द्र को दोपहर के दो बजे फोन करके जंगल में बुलाया| मेरा भाई अपनी पल्सर मोटर साईकिल व 16,000/- रूपये व मोबाइल लेकर चला गया। जब शाम तक वापिस नहीं आया तो हमने फोन किया तो कौशेन्द्र का फोन बन्द आ रहा था। हमने थाना चण्डौस में गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया उसी दिन थाना चण्डीस की पुलिस ने हमें सूचना दी कि ग्राम पोस्तीका थाना पिसावा के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। हमने जाकर देखा तो वह लाश हमारे कौशेन्द्र की थी। लाश की पहचान छिपाने के उददेश्य से जलाने का प्रयास किया गया था। मेरे भाई कौशेन्द्र के बांये हाथ पर कौशेन्द्र नाम गुदा हुआ था। जिससे पूरी पहचान हो गयी थाना पिसावा पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। वहां मौजूद राजेश पुत्र राजेन्द्र व आकाश पुत्र रामवीर को पिसावा पुलिस ने मौके पर ही पकड़ कर थाना चण्डीस की पुलिस को सौंप दिया। और दिनांक-10.06.2025 को थाना चण्डौस की पुलिस ने जीतू पुत्र वीरपाल व जगदीश पुत्र श्रीपाल को घर से गिरफ्तार करके थाना चण्डीस में रखा और इस्पेक्टर द्वारा दिनांक-13.06.2025 को रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया। जबकि ग्राम सबलपुर पर लगे सी०सी० कैमरों में पुलिस द्वारा देखा गया तो उसमें अभियुक्त राजेश चला रही था और बीचचेमृतक कौशेन्द्र व आकाश जोकि पीछे बैठा हुआ था वह मोटर साईकिल कौशेन्द्र की थी पुलिस सी०सी०टी०वी० कैमरोमफुटेज निकालकर उसे नष्ट कर दिया।
इस बात की शिकायत प्रार्थी ने उच्च अधिकारियों से की तो थाना चण्डौस पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी और दो दिन रखने बाद मुख्य अभियुक्त राजेश व आकाश को रिश्वत लेकर थाने से ही छोड़ दिया अभियुक्तगण जीतू व जगदीश का चालान कर जेल भेज दिया। अभियुक्त राजेश व आकाश ने गांव में पहुंचते ही मुझे व मेरे परिवारीजनों को धमकी दी कि साले तूने हमारा क्या बिगाड़ लिया। हम तो रिश्वत देकर छूट आये अगर तू आगे की भी शिकायत की तो तेरे भाई की तरह तेरी भी हत्या कर देगें। ऐसी स्थिति मुख्य शाजिशकर्ता राजेश व आकाश को गिरफ्तार किया जाना अति आवश्यक है। वहीं चंदौस थाना प्रभारी ने बताया कि दों नामजदो को जेल भेजा जा चुका है शेष दोनों के खिलाफ़ सबूत जुटाये जा रहे है| शीघ्र ही शेष बचे दोनों नामजदो की गिरफ्तारी होगी|