अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। रविवार 20 जुलाई 2025 को अपने कार्यालय शहीद स्मारक ब्रह्मानंद त्यागी भवन अलीगढ़, स्थित उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रिजेंटेटिव एसोसिएशन के द्वारा एक वर्कशॉप (कार्य शाला) का आयोजन किया गया जिसमें आगरा रीजन( क्षेत्र ) में आने वाली इकाई आगरा ,मथुरा, कासगंज, एटा, हाथरस, एवं अलीगढ़ के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिसमें उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रिजेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA के राष्ट्रीय महासचिव श्री विमेश कुमार मिश्रा जी ने कार्यशाला को संबोधित किया। और विमेश कुमार मिश्रा ने यूपी. एम. एस. आर. ए. के पदाधिकारियों ने यूपी. एम. एस. आर. ए. की विभिन्न इकाइयों के कामकाज की समीक्षा की।
विमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह देखा गया है कि सरकार और नियोक्ताओं के हमले के कारण चुनौतियां का सामना करने और मजदूर वर्ग और मेहनतकश जनता के हितों की रक्षा के लिए संगठनात्मक और आंदोलन की जरूरतों को पूरा करने के लिए इकाइयों के कामकाज में सुधार की आवश्यकता है।
बेहतर इकाई के कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए मजबूत संगठन के निर्माण के लिए संगठनात्मक ज़रूरतों के आधार पर दिशा निर्देश तैयार करने का निर्णय लिया जाएगा।
इस मौक पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुनील चौहान, एवं आगरा इकाई से संदीप सारस्वत,दीपक कुमार, कासगंज इकाई से प्रदीप यादव, राजेश वशिष्ठ, एटा से मनोज यादव, अनिल मिश्रा ,मथुरा इकाई से, ब्रजेश शर्मा, धर्मेन्द्र सारस्वत हाथरस से अतुल दीक्षित, अंशुल तिवारी, अतुल गौड़, फिरोजाबाद से विपिन कुमार,विकास जौहरी, एवं अलीगढ़ इकाई से बीरेंद्र धूसिया, बलवीर सिंह, राजकुमार शर्मा विनोद कुमार गौतम, आशीष माहेश्वरी, मोहित शर्मा, महेंद्र पाल सिंह, आशीष शर्मा,आकाश गुप्ता, आदि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रिजेंटेटिव एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।