दबंगों की शह पर विधवा के परिवार को नाजायज रूप से परेशान कर रही पुलिस
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। थाना देहलीगेट क्षेत्र के इन्द्रा नगर में दबंगों द्वारा झूठे नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मुकद्दमें में फंसाकर आए दिन घर पर आकर विधवा के परिवार के साथ मारपीट कर तंमचे दिखाकर भय व्याप्त करते हुये पुलिस से सांठ-गांठ कर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते हुये जीना दुश्वार कर जान से मारने की धमकी देने के बाद थाना देहलीगेट की जलालपुर पुलिस चौकी पर तैनात दो दारोगाओं द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ विधवा के बेटो और बहनोई को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नियमों का उल्लघंन करते हुये नाजायज रूप से परेशान करते हुये झूठे मुकद्दमें लगाकर जेल भेजेने की धमकी की धमकियां दी जा रही है,लेकिन पुलिस के आलाधिकारी पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
विधवा ममता देवी पत्नी स्व० सुशील कुमार निवासी इंद्रानगर, बाग, पंचशील स्कूल के नजदीक, थाना देहली गेट का कहना है कि अपने बेटों में आशीष, कपिल, तनिष्क व अखिलेश के साथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं। पुराने झगड़े की रंजिश को लेकर दिनेश पुत्र नत्थीलाल ने अपने रिश्तेदारो नवीन, सोनू पुत्रगण नन्दराम, अजय, अभिषेक पुत्रगण मुरारीलाल निवासीगण- इंद्रानगर, परी तालाब, थाना देहली गेट व 3-4 अज्ञात गुण्ड़ातत्वों के सहयोग से उसके बेटे को घेरकर रोक लिया। उक्त लोग पहले से षड़यंत्र के तहत साजिश रचकर उसके बेटे के लिए घात लगाये बैठे हुये थे तथा लाठी-डंडा तंमचा से लैस थे। उपरोक्त लोगो ने गंदी गंदी गालियाँ देकर अनीश लाठी-डंडा से मारना-पीटना शुरू कर दिया। जिससे अनीश बेटे की कमर व शरीर पर काफी चोटे आ गयी। अनीश अपनी जान बचाकर जैसे तैसे दौड़कर अपने घर मे आकर बंद हो गया। तो उसका पीछा करते हुये दबंग लोग प्रार्थिया के घर तक आ गये और उन्होने मेरे घर के अंदर घुसने का प्रयास किया। शोर-शराबा सुनकर पड़ोस में रहने वाले प्रमोद व अजीत आदि आ गये। जब दबंग लोग अनीश को धमकी देकर भाग निकले कि तू साले आज तो जिंदा बच गया है।
लेकिन हम आइंदा मौका लगने पर तुझको व तेरे भाईयो-आशीष, कपिल, तनिष्क व अखिलेश को गोली मारकर जान से मार देंगे या झूठे मनगढ़न्त मुकद्दमें मे फसवा देंगे। यह लोग अपने पास अवैध तमंचे भी रखते है। इन्द्रा नगर में मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों घटना कैद हो गई है। जिसकी विडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। दबंगों के खौफ से भयभीत है और मुझे अपने बच्चो की जान का खतरा व किसी झूठे केस में फसाये जाने का भय है। उक्त दबंगों द्वारा थाना देहलीगेट की पुलिस चौकी जलालपुर पर तैनात दारोगा गौरव गौतम,एसआई अनुराग द्वारा दबंगों सांठ-गांठ कर ली है और थाना प्रभारी खुद देहलीगेट पीड़िता के परिवार की कोई महिला यदि शिकायत करने जाए तो गाली-गलौज कर उन्हें अपमानित करते हैं। पुलिस द्वारा पीड़िता के परिवार का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नियमों का उल्लघंन करते हुये नाजायज रूप से पुलिस द्वारा दबंगों का साथ देते हुये उसके परिवार का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न कर सताया जा रहा हैं। जिसके चलते प्रार्थिया का परिवार पुलिस और दबंगों के आतंक के चलते घर से पलायन करने को मजबूर है। न्याय नहीं मिलने की स्थिति में पीड़िता अपने परिवार के साथ आत्मदाह करने को मजबूर होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी थाना देहली गेट प्रभारी और दारोगा गौरव और अनुराग की होगी। उक्त दारोगाओं द्वारा दबंगों साथ एकराय होकर पीड़िता के बेटों के खिलाफ आए दिन झूठे मुकद्दमें थाना देहलीगेट में षड़यंत्र के तहत साजिश रचकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप तहत दर्ज कराये जा रहे हैं। जिसकी उच्चस्तरीय अधिकारियों से जांच कराकर परिवार को न्याय दिलाया जाए। (... संवाददाता गजेंद्र कुमार की रिपोर्ट)