#Aligarh: छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम खैर की पहल

Aligarh Media Desk


विद्यार्थियों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा

-सुमित सिंह, एसडीएम

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: उपजिलाधिकारी खैर सुमित कुमार सिंह ने शनिवार को पीएमश्री योजना के अंतर्गत संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय का भ्रमण किया और छात्रों से संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।

वार्ता के दौरान विद्यार्थियों ने छात्रावास, पेयजल, स्वच्छता और शिक्षण-संबंधी कुछ बिंदुओं पर सुझाव व समस्याएं साझा कीं। एसडीएम ने सहानुभूतिपूर्वक विद्यार्थियों की बातों को सुना और स्कूल प्रशासन को त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विद्यार्थियों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस दौरान एसडीएम एवं उनकी टीम ने संचालित मैच में खाना भी खाया और गुणवत्ता को भी परखा।


विद्यालय प्राचार्य एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे नियमित रूप से छात्रों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करें। एसडीएम ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और कई क्षेत्रों में सुधार हेतु सुझाव दिए।

इस अवसर पर एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ एक स्वस्थ, सुरक्षित और प्रोत्साहनपूर्ण वातावरण छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है। तहसील प्रशासन इस दिशा में हरसंभव सहयोग करेगा।