अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जिलाधिकारी संजीव रंजन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्धारण करते हुए निर्देशित किया है कि स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को जन-जन के सहयोग से हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाए। जिलाधिकारी ने बताया है कि जिला, तहसील, ब्लॉक, नगर निकायों मुख्यालयों में सरकारी और गैर सरकारी इमारतों पर प्रातःकाल में ध्वजारोहण किया जाएगा एवं अन्य पारम्परिक कार्यक्रम पूर्व की भांति ही आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा निर्धारण के संबंध में जिला समारोह समिति के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर प्रातः 6ः00 बजे से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा रामधुन राष्ट्रीय गीत एवं देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। क्रॉस कंट्री रेस भी आयोजित की जाएगी जो आहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पर समाप्त होगी। प्रातः 7ः00 बजे मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा महापुरूषों, कारगिल शहीदों की प्रतिमाओं एवं शहीद स्तम्भों पर माल्यार्पण किया जाएगा।
प्रातः 7ः00 बजे सद्भावना यात्रा रामलीला मैदान से आरंभ होकर छर्रा अड्डा पुल के नीचे बेला मार्ग, विष्णुपुरी, सुदामापुरी, रामघाट रोड, गांधी आई हॉस्पिटल, क्वार्सी चुंगी, बेगपुर रोड, दोदपुर चौराहा, मेडिकल रोड, अमीर निशा, अब्दुल्ला कॉलेज, मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, रेलवे स्टेशन, कठपुला, माल गोदाम, कंपनी बाग, आगरा रोड, आगरा अड्डा, सासनी गेट चौराहा, जयगंज, फूल चौराहा, ऊपरकोट, देहली गेट चौराहा, कनवरीगंज, चौराहा सब्जी मंडी, रेलवे रोड, मीरूमल चौराहा, पत्थर बाजार, बाराद्वारी चौराहा, सराय हकीम, सराय लवरिया, रघुवीरपुरी, मसूदाबाद चौराहा, जीटी रोड, ट्यूबवेल कॉलोनी, ग्रांड मैलरोज, जवाहर नगर, चूहरपुर होती हुई आईटीआई रोड पर संपन्न होगी। विभिन्न पार्क, प्रदर्शनी स्थल एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज स्टेट बैंक चौराहा, समद रोड, सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, केला नगर चौराहा, दोदपुर, थाना सिविल लाइन, लाल डिग्गी, डीएम आवास के सामने होते हुए वापस नौरंगी लाल इंटर कॉलेज पर पुलिस, पीएसी, एनसीसी, होमगार्ड और स्काउट के जवानों स्कूली छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। सेवा भवन नगर निगम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। मदर टैरेसा चौरिटेबल ट्रस्ट में भोजन और मलिन बस्तियों की साफ सफाई का कार्य भी किया जाएगा।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने हर-घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीडीओ, पीडी डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम, जेसी इंडस्ट्रीज, पीओ डूडा, डीपीआरओ, डीआईओएस एव बीएसए को आवश्यक निर्देश भी दिये।
--------
14 अगस्त को कलैक्ट्रेट में मनाया जाएगा “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस”
कार्यक्रम प्रदर्शनी के लोकार्पण के साथ ही विस्थापित परिवारों के साथ प्राणोत्सर्ग करने वालों को दी जाएगी श्रद्धांजली
अलीगढ़ 11 अगस्त 2025 (सू0वि0): गत वर्ष की भांति अपनी मातृभूमि के उन परिवारों को नमन करते हुए जिन्हें भारत के विभाजन के दौर में अपने परिवारजन के प्राण न्यौछावर करने वाले ऐसे लोगों की स्मृति में 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि 14 अगस्त को कलैक्ट्रेट सभागार में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” विस्थापित परिवार के सदस्यों के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ’’विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के सबंध में अभिलेख प्रदर्शनी के लोकार्पण एवं विस्थापित परिवारों के साथ त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट की मौन श्रद्धांजली दी जायेगी।
------