ऑनलाइन ठगी कर पीड़ित के खाते से ट्रांसफर करवाकर निकाले गये लाखों रूपयों को वापिस दिलाया

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगी कर पीड़ित के खाते से ट्रांसफर करवाकर निकाले गये रूपयों में से कुल 1,74,000/- रूपये को थाना साइबर क्राइम अलीगढ़ टीम द्वारा पीड़ित के खाते में वापस कराया गया। वादी श्री देवेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 श्री साहब सिंह निवासी ए-11 विक्रम कॉलोनी रामघाट रोड़ थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ द्वारा धोखाधड़ी करके कुल 5,42,500/- रुपये की ऑनलाइन साइबर ठगी कर लेने के सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम पर शिकायत दर्ज कराई गयी । जिसके सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0 34/2025 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 66D IT Act पंजीकृत किया गया ।


पुलिस कार्यवाही का विवरण-

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ  के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी क्राइम जनपद अलीगढ के निकट पर्यवेक्षण में, थाना साइबर क्राइम टीम जनपद अलीगढ द्वारा शिकायतकर्ता श्री देवेन्द्र कुमार उपरोक्त से घटना के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर शीघ्र सम्बन्धित बैंक/पेमेन्ट गेट वे/मर्चेन्ट से सम्पर्क करके फ्रॉड की गयी धनराशि को रूकवाया गया व शिकायतकर्ता के खाते में 1,74,000/- रुपये वापस करा दिये गये हैं । शेष ठगी गई धनराशि पर कार्यवाही प्रचलित है।

पुलिस टीम-

1.श्री सुरेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक

2.आरक्षी विनीत शर्मा 

3.आरक्षी राजन बालियान

4.आरक्षी नरेश कुमार

शिकायकर्ता द्वारा जनपद अलीगढ़ पुलिस को धन्यवाद कर भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी ।