#Breaking_Harduaganj: सोनू चौधरी हत्याकांड का खुलासा करके पुलिस ने की खुद को CM की नज़र में चमकने की कोशिश!

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज/अलीगढ़|जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दिन उनके आगमन से ठीक पहले अलीगढ़ के हरदुआगंज में चर्चित प्रॉपर्टी डीलर और सांसद के करीबी रहे सोनू चौधरी हत्याकांड का खुलासा करके पुलिस ने खुद को CM की नज़र में चमकने की कोशिश के इरादे सें कर दिया है। पूर्व नियोजित स्क्रिप्ट के मुताविक हत्याकांड में एक शूटर को पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिया गया। मुख्य आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। साथ ही हत्या कराने में शामिल सोनू का पार्टनर दिनेश भी पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

थाना हरदुआगंज, स्वॉट व सर्विलांस की टीमों को बड़ी सफलता मिली है। थाना हरदुआगंज क्षेत्र के ग्राम कोंडरा में प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी के हत्याकांड में मुख्य आरोपी शिवा पुत्र मोहन निवासी तालसपुर थाना महुआखेड़ा अलीगढ़ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, उसके पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं।

ऐसे दबोचा गया

4 और 5 अगस्त की रात्रि में थाना हरदुआगंज पुलिस ने एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। 25 जुलाई को थाना हरदुआगंज क्षेत्र के ग्राम कोंडरा में प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी की गांव के बाहर ही दिन दहाडे़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के खुलासे के लिये थाना हरदुआगंज व जनपद अलीगढ़ की क्राइम ब्रांच आदि कई टीमें कार्य कर रही थीं। देर रात एक सूचना प्राप्त हुई कि घटना से संबंधित एक शूटर बहरामगढ़ी बंबा की तरफ आने वाला है। हरदुआगंज की पुलिस टीम बदमाश को पकड़ने को लग गई। बदमाश को पकड़ने के प्रयास में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस टीम ने भी फायर किया। जिससे बदमाश शिवा पुत्र मोहन निवासी तालसपुर थाना महुआखेड़ा घायल हो गया। अभियुक्त को चिकित्सीय उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। 


पार्टनर भी पकड़ा

बताया जा रहा है कि हत्यारोपी सोनू का पार्टनर दिनेश भी पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।