Aligarh Police थाने में नहीं मिला इंसाफ तो राजधानी Lucknow पहुंच युवक ने खुद को किया आग के हवाले, जानिए.. पूरी ख़बर

Aligarh Media Desk

 


अलीगढ के युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, 

सपा कार्यालय के बाहर पेट्रोल छिड़कर किया आत्महत्या का प्रयास..!

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, लखनऊ| यूपी में न्याय की उम्मीद मानो खत्म होती जा रही है अलीगढ़ निवासी योगेन्द्र मोहल्ले के ही डेनिश,वसीम और नाजिम ने 6 लाख रूपये उधार लिए थे। योगेंद्र ने पैसा वापस मांगा तो गाली गलौज करके उसके साथ मारपीट पर आमदा हो जाते|

पीड़ित ने थाने से लेकर कप्तान के कई चक्कर लगाए लेकिन न्याय नहीं मिला|आज बुधवार को योगेंद्र अपने भाई गुड्डू और गांव की ही परिचित महिला सबा परवीन के साथ सपा कार्यालय लखनऊ आया था। गुड्डू सबा परवीन कार्यालय के भीतर थे इसी दौरान योगेन्द्र ने अपनी जेब से पेट्रोल की बोलत निकाल कर खुद पर डाल ली और आग लगा ली|फिलहाल अभी योगेंद्र का इलाज चल रहा है|

लखनऊ में सपा ऑफिस के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की। वह जेब में पेट्रोल भरी बोतल लेकर आया था। सपा ऑफिस के बाहर ही उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।

युवक के आग लगाते ही वहां भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोग दौड़ते हुए आए और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन, आग इतनी तेज थी कि बुझ नहीं पा रही थी। जैसे-तैसे कंबल डालकर आग बुझाई गई। तब तक युवक करीब 80% तक झुलस गया था।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल युवक को ई-रिक्शा से सिविल अस्पताल ले गए। वहां उसकी हालत गंभीर है। घटना सपा ऑफिस के बाहर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई। वहीं, अखिलेश यादव ने भी घटना को लेकर यूपी सरकार को घेरा है।

वहीं, सिविल अस्पताल के CMS डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा- युवक 80% जला है। उसकी स्थिति नाजुक है। लगभग पूरा शरीर जल गया है। सीने और चेहरे का कुछ हिस्सा ही बचा है। प्रारंभिक उपचार किया गया है।