एमएसएमई इकाईयों के जेम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए मण्डलीय कार्यशाला आयोजित

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ 11 सितम्बर 2025 (सू0वि0): उद्यमियों को पारदर्शी एवं प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से सामग्री एवं सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जेम पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में मण्डल की एमएसएमई इकाईयों के लिए मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को कमिश्नरी सभागार में किया गया। 

कार्यशाला में मण्डल के सभी जिलों के एमएसएमई इकाई विक्रेताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें जेम टीम द्वारा जेम पोर्टल पर एमएसएमई इकाईयों को विक्रेता के रूप में पंजीकृत होने की कार्य प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया गया। कार्यशाला में मौके पर ही जेम पोर्टल पर मण्डल की लगभग 25 अपंजीकृत इकाईयों का पंजीकरण कराया गया। उद्यमियों ने शासन-प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से छोटी इकाईयों को भी अपने उद्यम संचालन में सुगमता होगी। 

कार्यशाला में उपस्थित उद्यमियों ने पंजीकरण की प्रक्रिया के संबंध में प्रश्न पूछे और विभिन्न प्रकार की व्यावहारिक जानकारियां भी प्राप्त की। जेम टीम के सदस्यों ने उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह समय पर पंजीकरण कर सरकारी खरीद व्यवस्था से सीधे जुड़कर लाभ उठाएं।   

-----