अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ |नवरात्रि के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद में जनसुनवाई को और बेहतर बनाने हेतु अलीगढ़ पुलिस नें थाना स्तर पर शिकायत रिसीविंग सिस्टम शुरू किया है| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा नवरात्रि के शुभारम्भ के अवसर पर जनसुनवाई को और बेहतर बनाने के लिये पुलिस कार्यालय में रिसीविंग सिस्टम सोमवार कों शुरू किया गया। जिसमें जो भी शिकायतकर्ता पुलिस ऑफिस आ रहे हैं उनको गुलाबी रंग की रिसीविंग दी जा रही है एवं प्राप्त समस्त शिकायती प्रार्थना पत्र कम्प्यूटर पर स्कैन किये जा रहे हैं और सम्बन्धित को अग्रसारित किये जा रहे हैं ।
एसएसपी कार्यालय से मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया हैं कि जनपद के समस्त थानों पर पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं के लिए भी अगले 07 दिवस में रिसीविंग सिस्टम शुरू कर दिया जायेगा । जनपदवासियों से अनुरोध है कि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के सम्बन्ध में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से 14.00 बजे के मध्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के समक्ष अपनी समस्या रख सकते हैं । एसएसपी द्वारा शीघ्र ही उनकी शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित कराया जायेगा ।
जानिए, अपने जनपद के पुलिस थानों का मोबाईल नंबर 👇


