AMU छात्रा आफरीन नें13 घंटे 13 मिनट में इंग्लिश चैनल को एकतरफा तैरकर किया पार, सम्मानित

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विधालय में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की छात्रा सुश्री आफरीन जबीं के असाधारण साहस, सहनशक्ति और उपलब्धि के सम्मान में, आज पूर्व विधायक विवेक बंसल की ओर से उनका नागरिक अभिनन्दन किया गया| इस अवसर पर मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में हुए इस नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में आफरीन जबीं को फूलों का गुलदस्ता स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| उनका अभिनन्दन करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि आपने 11°C के बर्फीले पानी, अशांत धाराओं और डोवर (यूके) से कैप ग्रिस-नेज़ (फ्रांस) तक 34 किलोमीटर की कठिन दूरी का सामना करते हुए, अकेले 13 घंटे 13 मिनट में इंग्लिश चैनल को सफलतापूर्वक एकतरफा तैरकर पार किया।

जब मैंने समाचार पत्रों में आपकी इस सफलता का समाचार पढ़ा तो मैं आश्चर्यचकित रह गया और इस बात से गौरान्वित महसूस करने लगा कि एक छात्रा जोकि हमारे अलीगढ़ के विश्व प्रसिद्ध अलीगढ़ मुस्लिम विशवविधालय में अधयन्न कर रही है उस छात्रा ने अपने कठिन परिश्रम व अदम्य साहस से ये अविश्मर्निय सफलता हासिल करके दुनिया के शीर्ष तैराकों में अपना स्थान बनाया है इससे न सिर्फ देश अपितु उनका गृह राज्य पश्चिम बंगाल व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के साथ साथ अलीगढ़ शहर गौरान्वित हुआ है उनके पिछले कैरियर पर निगाह डाली जाये तो वो काफी उज्जवल सफलताओं से भरा हुआ है| मैं उनके माता पिता को इस बात के लिए कि उन्होंने अपनी पुत्री को इतना अदम्य साहसी और कठिन परिश्रम करने वाला बनाया इसके लिए वे सचमुच बधाई के पात्र हैं और धन्य हैं| मैं ईश्वर से कामना करता हूँ आफरीन जबीं ओलंपिक खेलों में देश की तैराकी टीम की प्रमुख सदस्य बनकर ओलंपिक में पदक जीतें और देश और अलीगढ़ का नाम रौशन करें| अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विधालय के प्रो वाईस चांसलर प्रो मोहम्मद मोहसिन खान उनके अदम्य साहस और परिश्रम की प्रसन्नता करते हुए कहा कि आपकी इस उपलब्धि ने एएमयू को गौरान्वित किया है, कॉमर्स विभाग की प्रो आशिया चौधरी, ज़िला कारागार अधीक्षक बिजेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा प्रदीप कुमार, वरिष्ठ समाज सेवी जावेद सईद, संगीत शिक्षक जॉनी फ़ोस्टर आदि ने भी आफ़रीन जबीं के अद्भुत कारनामें की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भवष्य की कामना की| इस कार्यक्रम का सफल संचालन मशहूर कत्थक डांसर चन्द्रिका अग्रवाल ने किया और अध्यक्षता विवेक बंसल ने की|

 यहाँ प्रमुख रूप से आफरीन जबीं की भाई शोद्ध छात्र आदिल, प्रो ऍफ़ एस शीरानी, प्रो मोहम्मद मुज़म्मिल, श्रीमती शेरवानी, शालिनी चौहान, संजना गुप्ता, डा अकील सिद्दीकी, मजहर जैदी, मोहम्मद सुहैल अख्तर, सय्यद मुस्तफा कौसर, संदीप गर्ग, विनय अग्रवाल, मोहम्मद आरिफ़, खुसरो मारुफ़, निसार अहमद, डा० शंकरलाल, आरिफ़ हुसैन, अरशद फारूकी, फ़राज़ किरमानी, हरनाम सिंह, ताहिर हकीम, रईस अहमद, शहर अध्यक्ष नवेद खान, पूर्व अध्यक्ष सय्यद वसीम अहमद, सलाउद्दीन वसी, नदीम गफूर, आमिल हुसैन, शाहरुख खान, गया प्रसाद गिर्राज, कैलाश बाल्मीकि, शीलू चन्देल, नबी अहमद, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, खालिद हाशमी, कैलाश गौतम, मोहम्मद इमरान, नितेश कुमार, नबी अहमद, वीरेंद्र चौधरी, सतीश कुमार एड, ओमप्रकश सिंह, चन्द्र प्रकाश गोयल, रईस गाजी, रजनीश राजपूत, अजय धनगर, हिमांशु अग्रवाल, अनुराग प्रताप सिंह आदि के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे|